कूहलें नहीं चलीं तो नहीं लड़ूंगा चुनाव : प्रेमी

विधायक मुल्खराज प्रेमी ने कहा कि वह एक किसान परिवार से संबंध रखते हैं और उन्होंने किसान के दर्द को बेहद नजदीक से देखा है।

By Edited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 07:28 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 07:28 PM (IST)
कूहलें नहीं चलीं तो नहीं लड़ूंगा चुनाव : प्रेमी
कूहलें नहीं चलीं तो नहीं लड़ूंगा चुनाव : प्रेमी

संवाद सहयोगी, बैजनाथ : विधायक मुल्खराज प्रेमी ने कहा कि वह एक किसान परिवार से संबंध रखते हैं और उन्होंने किसान के दर्द को बेहद नजदीक से देखा है। बैजनाथ के लोगों ने जब उन्हें विधायक चुना था तो सबसे पहले उन्होंने यहां की 10 वर्ष से अधिक समय से बंद पड़ी कूहलों को चलाने का कार्य शुरू करवाया और आज कुछ कूहलों को छोड़कर अधिकांश में ¨सचाई के लिए पानी उपलब्ध हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि वह क्षेत्र की सभी बड़ी कूहलें नहीं चलवा पाए तो अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे। शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में विधायक ने कहा कि बैजनाथ की सबसे बड़ी एलबी कूहल को शुरू करवा दिया है। चरणामति कूहल को ठीक करवाया जा रहा है। यदि इस कूहल के मेन हेड के समीप कोई खनन कर रहा है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। प्रेमी ने कहा कि आज वो लोग उनके काम पर सवाल उठा रहे हैं जो अपने कार्यकाल में एक रेनशेल्टर तक नहीं बनवा पाए थे। आज बैजनाथ की स्थिति बदली है। कई साल बाद चौबीन सड़क को बनवाया गया है। यहां दो रेनशेल्टर बनवाए हैं। खीर गंगा घाट के पास पार्किंग बन रही है और घाट के पुनरुद्धार का कार्य शुरू करवाया जाएगा। तत्तवाणी में 40 लाख रुपये खर्च होंगे। उतराला-होली मार्ग के काम की औपचारिकताएं चल रही हैं। इस मौके पर मंडल भाजपा अध्यक्ष भीखम राम कपूर, महामंत्री मुल्ख राज शर्मा, प्रकाश डोगरा, कै. रत्न, रामप्रकाश व संजय गोस्वामी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी