डीजे पर थिरके द्रोणाचार्य कॉलेज के विद्यार्थी

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महविद्यालय रैत में होली महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चरणों में गुलाल अर्पित कर की गई। महविद्यालय के कार्यका

By Edited By: Publish:Thu, 21 Mar 2019 12:24 AM (IST) Updated:Thu, 21 Mar 2019 12:24 AM (IST)
डीजे पर थिरके द्रोणाचार्य कॉलेज के विद्यार्थी
डीजे पर थिरके द्रोणाचार्य कॉलेज के विद्यार्थी
धर्मशाला : द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में होली महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चरणों में गुलाल अर्पित कर की गई। महाविद्यालय के कार्यकारी निदेशक बीएस पठानिया ने विद्यार्थियों को होली के महत्व के बारे में बताया कि होली आनंद का त्योहार हैं और इसे आनंदित होकर मनाना चाहिए। इस दौरान महविद्यालय में बच्चों ने होली खेली और डीजे की धुन पर खूब थिरके। इस मौके पर महविद्यालय निदेशक जीएस पठानिया ,कार्यकारी निदेशक बीएस पठानिया, प्राचार्य बीएस बाग सहित महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।
chat bot
आपका साथी