Annual Exam Pattern: नौवीं से जमा दो कक्षा के प्रश्नपत्र का पैटर्न बदला, इंटरनल असेसमेंट के अंक बढ़ाए

Annual Exam Pattern सरकारी स्कूलों में परीक्षा पैटर्न को पूरी तरह बदल दिया गया है। साल में दो बार परीक्षाएं होने के कारण प्रश्नपत्र का प्रारूप भी बदल दिया गया है। नौवीं से जमा दो कक्षा तक फर्स्‍ट टर्म की परीक्षाएं अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में होंगी

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 09:11 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:46 AM (IST)
Annual Exam Pattern: नौवीं से जमा दो कक्षा के प्रश्नपत्र का पैटर्न बदला, इंटरनल असेसमेंट के अंक बढ़ाए
सरकारी स्कूलों में परीक्षा पैटर्न को पूरी तरह बदल दिया गया है।

शिमला, जागरण संवाददाता। Annual Exam Pattern, सरकारी स्कूलों में परीक्षा पैटर्न को पूरी तरह बदल दिया गया है। साल में दो बार परीक्षाएं होने के कारण प्रश्नपत्र का प्रारूप भी बदल दिया गया है। नौवीं से जमा दो कक्षा तक फर्स्‍ट टर्म की परीक्षाएं अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में होंगी, जबकि मार्च के दूसरे सप्ताह में वार्षिक परीक्षाएं होंगी। नए प्रश्न पत्र के फार्मेट के अनुसार पांच तरह के प्रश्न परीक्षा में आएंगे। इनमें बहु विकल्पीय प्रश्न (मल्टीपल च्वाइस क्‍वेशचन) पूछे जाएंगे। इसके अलावा समसामायिक विषय पर भी प्रश्न परीक्षा में आएंगे। प्रश्न पत्र में रिजनिंग, शार्ट और लांग आंसर टाइप के सवाल पहले की तरह ही आएंगे। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सीबीएसई के पैटर्न पर ही ये पेपर आयोजित किए जाएंगे, जबकि पहली से आठवीं तक छह बार असेसमेंट होगी।  फार्मेटिव असेसमेंट यानि एफए-एक मई में आयोजित होगी। इसी तरह एफए-दो जुलाई, एसए-एक सितंबर, एफए-तीन नवंबर, एफए-चार जनवरी और एसए-दो मार्च में होगी। मौजूदा शैक्षणिक सत्र से इस बदलाव को लागू किया जाएगा। बुधवार को राज्य सचिवालय में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस प्रारूप पर चर्चा के बाद अंतिम मंजूरी मिल चुकी है। मुख्यमंत्री के साथ चर्चा के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।  

नौवीं से जमा दो में इंटरनल असेसमेंट के होंगे 20 अंक

नौवीं से जमा दो कक्षा में इंटरनल असेसमेंट के अंक में अब बढ़ोतरी की गई है। अभी तक इंटरनल असेसमेंट 15 अंक की होती थी। अब इसे 20 अंक कर दिया गया है। मिड टर्म और वार्षिक परीक्षा में इंटरनल असेसमेंट के 10-10 अंक रखे गए हैं। प्रोजेक्ट व प्रेक्टिकल के 50 अंक निर्धारित किए गए हैं। अभी तक विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट व प्रेक्टिकल के 60 अंक भी दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: President In Shimla: रोपवे से जाखू मंदिर पहुंचे राष्‍ट्रपत‍ि, रिज पर सैर करते खरीदे पापकार्न, देखिए तस्‍वीरें

chat bot
आपका साथी