पालमपुर नगर परिषद की बैठक में अवैध निर्माण अौर अतिक्रमण पर हंगामा, पानी के शुल्‍क पर बनी सहमति

नगर परिषद पालमपुर की बैठक शुक्रवार को हुई। इसकी अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष राधा सूद ने की। बैठक में अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर खूब गहमागहमी हुई।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 21 Dec 2019 08:59 AM (IST) Updated:Sat, 21 Dec 2019 08:59 AM (IST)
पालमपुर नगर परिषद की बैठक में अवैध निर्माण अौर अतिक्रमण पर हंगामा, पानी के शुल्‍क पर बनी सहमति
पालमपुर नगर परिषद की बैठक में अवैध निर्माण अौर अतिक्रमण पर हंगामा, पानी के शुल्‍क पर बनी सहमति

पालमपुर, जेएनएन। नगर परिषद पालमपुर की बैठक शुक्रवार को हुई। इसकी अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष राधा सूद ने की। बैठक में  अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर खूब गहमागहमी हुई। इस दौरान पार्षदों ने आठ प्रमुख मुद्दे रखे गए और पूर्व में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों का कितना पालन हुआ इस पर चर्चा की गई। बैठक में पुराना बस अड्डे की पार्किग का बेस प्राइज साढ़े तीन लाख व जीएसटी अलग तथा राधाकृष्ण मंदिर के पीछे की पाकिंग का बेस प्राइज दो लाख रुपये तय किया गया। इस दौरान पानी की दरें बढ़ाने पर चर्चा की गई। सहमति न बनने पर पुरानी दर से शुल्क लेने की बात कही गई। कुक को पदोन्नत कर चालक व बेलदार को पदोन्नत कर क्लर्क बनाने का प्रस्ताव रखा गया और इसे विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया।

गुरुद्वारा बाजार में सड़क पर अतिक्रमण करने पर खूब गहमागहमी रही। नगर परिषद के सदस्यों ने सड़क की निशानदेही करवाकर लाइन खिंचवाने का सुझाव दिया ताकि बाजार में अतिक्रमण की समस्या से छुटकारा पाया जा सके। पार्षदों ने शहर में बन रहे बहुमंजिला भवन को लेकर भी सवाल उठाए। इस मौके पर पार्षद बलवंत ठाकुर, भूपेश, सुमन, रंजीत कौर, रीटा जम्वाल, गोपेश शर्मा, मीना नागपाल, सचिन वर्मा, राकेश गिल व गगनदीप सिंह आदि मौजूद थे।

नगर परिषद की बैठक में पार्किंग का बेस पाइज कम करने के लिए दोबारा तय किया गया है। कुक व बेलदार की पदोन्नति का मामला विभाग के पास भेजने पर विचार किया जाएगा। -राधा सूद, अध्यक्ष, नगर परिषद पालमपुर।

chat bot
आपका साथी