धर्मशाला में सीएम जयराम ठाकुर से मिले फरियादी

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुबह धर्मशाला से शिमला रवाना हो गए।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 01:35 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 01:35 PM (IST)
धर्मशाला में सीएम जयराम ठाकुर से मिले फरियादी
धर्मशाला में सीएम जयराम ठाकुर से मिले फरियादी

जागरण संवददाता, धर्मशाला। तपोवन में छह दिन के विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद रविवार सुबह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुबह धर्मशाला से शिमला रवाना हो गए। शिमला रवाना होने से पूर्व परिधि गृह धर्मशाला में फरियादी भी उनसे मिले।

शिमला रवाना होने से पूर्व उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली के आयोजन स्थल पुलिस ग्राउंड धर्मशाला का जायजा लिया। सीएम ने लोक निर्माण विभाग और विद्युत बोर्ड को अधिकारियों को कहा कि यहां चल रहे छोटे-छोटे निर्माण और बिजली के कामों को समय पर निपटा दें। इसके अलावा उन्होंने उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार को आदेश किए हैं कि आयोजन के लिए सभी विभागों से बैठक करके रणनीति तैयार करें।

वहीं, एसएसपी कांगड़ा को कहा है कि 25 दिसंबर तक विभिन्न बटालियनों से जवानों को यहां बुलाकर और ट्रैफिक प्लान बनाकर उन्हें तैनात कर दें। इस दौरान शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, स्वास्थ्य मंत्री विपन परमार, खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर व विधायक राकेश पठानिया भी मौजूद रहे।  

chat bot
आपका साथी