गर्भवती महिलाओं को तीन किस्तों में मिलेगी प्रोत्साहन राशि

प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत 25166 गर्भवती महिलाओं को अब तक लगभग 9 करोड़ 60 लाख रूपये की राशि प्रदान की जा चुकी है

By Edited By: Publish:Wed, 26 Jun 2019 06:42 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2019 09:21 AM (IST)
गर्भवती महिलाओं को तीन किस्तों में मिलेगी प्रोत्साहन राशि
गर्भवती महिलाओं को तीन किस्तों में मिलेगी प्रोत्साहन राशि
जागरण संवाददाता, धर्मशाला : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 25166 गर्भवती महिलाओं को अब तक लगभग नौ करोड़ 60 लाख रुपये की राशि प्रदान की जा चुकी है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त राघव शर्मा ने डीसी ऑफिस सभागार में योजना की समीक्षा बैठक के दौरान दी। उल्लेखनीय है कि इस योजना का शुभारंभ पहली जनवरी, 2017 किया गया था। अतिरिक्त उपायुक्त ने इस योजना के तहत प्रत्येक गर्भवती महिला को तीन किस्तों में पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है, जिसके तहत आंगनबाड़ी केन्द्र में गर्भवती माता के पंजीकरण पर पहली किस्त के रूप में एक हजार रुपये राशि प्रदान की जाती है, जबकि दूसरी व तीसरी किस्त के रूप में दो-दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में आने वाली गर्भवती महिलाओं को सरकार द्वारा उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की संपूर्ण जानकारी देने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि उनके ध्यान में आया है कि बैंक अधिकारियों द्वारा जीरो बैलेंस खाते नहीं खोले जा रहे है। उन्होंने बैंक अधिकारियों से ऐसी महिलाओं के जीरो बैलेंस खाते खोलने तथा उनके सही खाते में राशि के भुगतान को सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए। जिला में 748 सशक्त महिला केन्द्र इसके पश्चात उन्होंने सशक्त महिला योजना के कार्यान्वयन की भी समीक्षा की। उन्होंने जानकारी दी कि इस योजना के तहत •िाला में 748 सशक्त महिला केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिसके लिए प्रत्येक सुपरवाइजर को सशक्त स्त्री अधिकारी का दर्जा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि योजना के सफल संचालन के लिए सभी उपमंडलों में एसडीएम की अध्यक्षता में बैठकों का आयोजन किया जा चुका है। पोषण अभियान के तहत प्रथम बैठक आयोजित अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला में पोषण अभियान को गति प्रदान करने के लिए इसके कार्यान्वयन के लिए आयोजित प्रथम बैठक में बताया कि प्रदेश के पांच जिलों में इस योजना को आठ मार्च, 2018 से लागू किया गया था, जबकि कांगड़ा जिला को भी अब अन्य शेष सात जिलों के साथ इस योजना में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक करना है। इसके अतिरिक्त बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल, भोजन, लड़कियों की शिक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर जागरूक करना है। बैठक में जिला परिषद के उपाध्यक्ष विशाल चंबियाल, एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी रणजीत ¨सह, •िाला योजना अधिकारी रविन्द्र कटोच, जिला टीबी अधिकारी आरके सूद सहित •िाला के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी