धर्मशाला कॉलेज में गरजे एबीवीपी कार्यकर्ता

धर्मशाला कॉलेज में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। एबीवीपी ने छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग की। वहीं परीक्षा परिणामों की अनियमितताओं को दूर कर परीक्षा

By Edited By: Publish:Wed, 21 Aug 2019 10:43 PM (IST) Updated:Thu, 22 Aug 2019 02:57 AM (IST)
धर्मशाला कॉलेज में गरजे एबीवीपी कार्यकर्ता
धर्मशाला कॉलेज में गरजे एबीवीपी कार्यकर्ता
जागरण टीम, धर्मशाला : धर्मशाला कॉलेज में बुधवार को मांगों के समर्थन में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने छात्र संघ चुनाव बहाल करने, परीक्षा परिणाम समय पर घोषित करने, केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर का निर्माण करने और कॉलेज में शिक्षकों व गैरशिक्षकों के पदों को भरने की मांग की। साथ ही प्रदेश में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की भी पैरवी की है। इसके अलावा एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रीजनल सेंटर धर्मशाला में भी क्रमिक भूख हड़ताल शुरूकर दी है। इससे पहले  कार्यकर्ताओं ने केंद्र निदेशक को ज्ञापन सौंपा और नारेबाजी की। इस अवसर पर गौरव राणा व सुधांशु शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। उधर, नूरपुर कॉलेज में भी कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य डॉ. अरुणा शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस मौके पर इकाई अध्यक्ष रितिक, इकाई सचिव लव शर्मा, आशीष, शिखा व प्रियंक सहित अन्य मौजूद रहे।
chat bot
आपका साथी