भरमौर डिवीजन में मनमाने तरीके से बांटे जा रहे काम : भरमौरी

संवाद सहयोगी मैहला पूर्व मंत्री एवं उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ठाकुर सिंह भरमौर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:14 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:14 PM (IST)
भरमौर डिवीजन में मनमाने तरीके से बांटे जा रहे काम : भरमौरी
भरमौर डिवीजन में मनमाने तरीके से बांटे जा रहे काम : भरमौरी

संवाद सहयोगी, मैहला : पूर्व मंत्री एवं उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ठाकुर सिंह भरमौरी की अगुवाई में ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने एडीएम भरमौर के माध्यम से लोनिवि मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर भरमौर लोनिवि अधिशाषी अभियंता पर कई आरोप लगाए हैं। भरमौरी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग भरमौर के अधिशाषी अभियंता जब से भरमौर डिवीजन में आए हैं। तब से मनचाहे तरीके से कार्य का वितरण कर रहे हैं और टेंडर प्रक्रिया मात्र मजाक बन कर रह गई है। टेंडर प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से नहीं किया जा रहा है, जिसकी जांच होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों से टेंडर फार्म के लिए आवेदन ले लिए जाते हैं, लेकिन फार्म महज भाजपा समर्थित ठेकेदारों को भरमौर विधायक से मिलीभगत करके दिए जाते हैं। कांग्रेस समर्थित ठेकेदारों को पूरी तरह से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। बीते दिनों ज्ञात हुआ कि टेंडर होने जा रहे हैं। जब कार्यालय में इस संदर्भ में संपर्क किया गया तो पता चला कि टेंडर चार जून को लग चुके हैं और उन टेंडरों के आवेदन के लिए प्रकाशन की तारीख नौ जून थी। इसी तरह अन्य गड़बड़ियां भी हैं। इसलिए इसकी जांच हो। अन्यथा लोनिवि मंडल कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा। उधर, लोनिवि अधिशाषी अभियंता भरमौर संजीव महाजन का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं। मंडल भरमौर में हर कार्य पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। विधायक जियालाल का कहना है कि विकास कार्यो को लेकर कांग्रेस का रुख निराशाजनक है। निराधार बातों को राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है। बेवजह इसमें मुझे लपेटा जा रहा है। मेरे कार्यकाल में ऐसा नहीं है। हमेशा पारदर्शिता बरती जाती है। विपक्ष अधिकारियों को तंग कर रहा है।

chat bot
आपका साथी