बाजार में बिना मास्क हो रही खरीदारी

संवाद सहयोगी चंबा जिला में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रशासनिक अधिकारि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:01 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:01 PM (IST)
बाजार में बिना मास्क हो रही खरीदारी
बाजार में बिना मास्क हो रही खरीदारी

संवाद सहयोगी, चंबा : जिला में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों तथा सामाजिक संस्थाओं द्वारा संक्रमण बचाव का पढ़ाया जा रहा है, लेकिन इस पाठ को सब भूल बैठे हैं। कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए नियमों का कोई पालन नहीं कर रहे हैं। बाजारों में बिना मास्क व शारीरिक दूरी का पालन न करते हुए लेाग बेखौफ घूम रहे हैं। बेपरवाह होकर संक्रमण के खतरे को दावत दे रहे हैं।

बाजारों में इन दिन करवाचौथ व्रत के लिए खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोगों में कोरोना को लेकर अनदेखी सामने आ रही है। क्योंकि दुकानों पर लोग शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर पा रहे हैं। शुक्रवार को बाजारों में लोग जमकर खरीदारी करते हुए देखे गए। लोगों के बीच कोई शारीरिक दूरी नहीं थी और न उनके हाथों को सैनिटाइज कराने की दुकानदार ने भी कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। जहां बहुत से लोगों के मुंह पर मास्क भी नहीं थे। महिला-पुरुष अनदेखी करते हुए कोरोना काल में खरीदारी में जुटे रहे। दुकानदारों द्वारा भी इनको दूर बैठाने की कोई पहल नहीं की गई थी। लोगों की यही अनदेखी के कारण संक्रमण के बढ़ने की आशंका और बढ़ रही है। हालांकि चंबा पुलिस ने शारीरिक दूरी बनाने के दिशानिर्देश जारी किए, लेकिन बैंकों के बाहर लोगों का हुजूम लगा रहा। वहीं खरीदारी के दौरान भी ऐसे ही व्यवस्था देखने को मिली। दुकानों, रेहड़ी-फड़ी के बाहर खरीदारी के लिए एक-दूसरे के संपर्क में आए, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा। उधर, एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि चंबा शहर में कोरोना के लगातार मामले सामने आए हैं। लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। इसके लिए पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा है। अगर कोई व्यक्ति शारीरिक दूरी का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। लोग हालात को देखते हुए प्रशासन द्वारा जारी आदेशों का पूरा पालन करें।

chat bot
आपका साथी