पानी की बर्बादी पर विभाग कसेगा शिकंजा

संवाद सहयोगी चुवाड़ी कम बारिश तथा बर्फबारी के चलते इस बार हालात अभी से ही खराब होने लगे ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 05:50 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 05:50 PM (IST)
पानी की बर्बादी पर विभाग कसेगा शिकंजा
पानी की बर्बादी पर विभाग कसेगा शिकंजा

संवाद सहयोगी, चुवाड़ी : कम बारिश तथा बर्फबारी के चलते इस बार हालात अभी से ही खराब होने लगे हैं। ऐसे में जल शक्ति विभाग ने पानी की समस्या की आशंका को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी है। जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अपने घरों में लगे निजी पानी के कनेक्शन में किसी भी प्रकार की कोई मोटर या टुल्लू पंप का इस्तेमाल न करें। साथ ही निजी कनेक्शन से पानी का दुरुपयोग न करें।

जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता पवन कौंडल ने कहा कि पानी का इस्तेमाल घर में ऊगाई सब्जियों व फूलों की सिंचाई के लिए न करें। निजी कनेक्शन के पानी से अपने वाहनों को न धोएं। कौंडल ने कहा कि जल शक्ति विभाग चुवाड़ी के अंतर्गत आने वाला कोई भी उपभोक्ता पानी का दुरुपयोग करता हुआ पाया गया तो उस उपभोक्ता का निजी नल का कनेक्शन अस्थाई तौर से बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेयजल का प्रयोग सबसे पहले पीने के लिए होना जरूरी है, ताकि कोई भी उपभोक्ता पेयजल किल्लत का शिकार न हो। जल शक्ति विभाग नए जल स्त्रोतों को चालू करने के प्रयासों में लगातार जुटा हुआ है। इसके लिए विभागीय टीम संभावित स्त्रोतों का दौरा भी कर रही है। कौंडल ने बताया कि लोग पानी को बचाने के प्रति जागरूक हों तथा बारिश के पानी का संग्रहण करने की दिशा में ठोस कदम उठाएं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि हर उपभोक्ता अपनी जिम्मेदारी को समझे तथा पानी को बचाकर अपना नैतिक कर्तव्य निभाकर समाज तथा जल शक्ति विभाग का सहयोग करें।

chat bot
आपका साथी