ककीरा कस्बा व जरेई में चार दिन नहीं आएगा पानी

संवाद सहयोगी बकलोह बकलोह क्षेत्र की दो पंचायतों ककीरा कस्बा और ककीरा जरेई के तहत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 05:59 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 05:59 PM (IST)
ककीरा कस्बा व जरेई में चार दिन नहीं आएगा पानी
ककीरा कस्बा व जरेई में चार दिन नहीं आएगा पानी

संवाद सहयोगी, बकलोह : बकलोह क्षेत्र की दो पंचायतों ककीरा कस्बा और ककीरा जरेई के तहत आने वाले गांवों में सोमवार से वीरवार तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। जल शक्ति विभाग ने यह निर्णय कालूगंज स्थित पानी के स्टोरेज टैंक के रिसाव की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से लिया है।

बकलोह क्षेत्र के कालूगंज में जल शक्ति विभाग की ओर से बनाया गया जल भंडारण टैंक खस्ताहाल हो चुका है। टैंक से लगातार पानी की लीकेज हो रही है। ऐसे में जहां पानी की बर्बादी हो रही है, वहीं, लोगों को पेयजल किल्लत का सामना भी करना पड़ रहा है। जल शक्ति विभाग की ओर से काफी साल पहले करोड़ों रुपये की लागत से लोगों की सुविधा के लिए पाइपलाइन बिछाई गई थी। साथ ही जल भंडारण के लिए टैंकों का निर्माण भी करवाया गया था। जब इनका निर्माण करवाया गया था, तब लोगों को काफी सुविधा मिल रही थी, लेकिन, पिछले कुछ समय से कालूगंज में निर्मित करीब एक लाख लीटर क्षमता वाले जल भंडारण टैंक की हालत दयनीय होती जा रही है। आलम यह है कि टैंक की सतह से लगातार पानी का रिसाव जारी है। लीकेज होने के कारण यहां की करीब दो पंचायतों के लोगों के लिए पानी की किल्लत पेश आने लगी है। उक्त टैंक में पानी की रिसाव इतना बढ़ गया है कि हर दिन करीब 30 से 40 फीसद पानी यूं ही टैंक से व्यर्थ बह जाता है। बहरहाल, जल शक्ति विभाग की ओर से उक्त टैंक को अच्छी तरह से दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में उक्त दोनों पंचायतों के लोगों को पेयजल किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। पेयजल टैंक की मरम्मत करने का निर्णय लिया गया है। आगामी तीन से पांच मई तक जल शक्ति विभाग की ओर से यह कार्य किया जाएगा। इसलिए पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। सोमवार से वीरवार तक पानी की सप्लाई नहीं होगी। लोगों से सहयोग की अपील की है।

राकेश ठाकुर, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग।

chat bot
आपका साथी