बहुआयामी गतिविधियों में शामिल होंगे स्वयंसेवक

नेहरू युवा केंद्र संगठन से जुड़े स्वयंसेवकों को बहुआयामी गतिविधियों में शामिल किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 08:56 PM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 08:56 PM (IST)
बहुआयामी गतिविधियों में शामिल होंगे स्वयंसेवक
बहुआयामी गतिविधियों में शामिल होंगे स्वयंसेवक

संवाद सहयोगी, चंबा : नेहरू युवा केंद्र संगठन से जुड़े स्वयंसेवकों को बहुआयामी गतिविधियों का हिस्सा बनाने के लिए विभाग समयबद्ध तौर पर आवश्यक कदम उठाना सुनिश्चित बनाएं। उपायुक्त डीसी राणा ने बुधवार को जिला युवा कार्यक्रम परामर्श समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह आदेश दिया। आपदा प्रबंधन में भी अब नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण मिलेगा।

नेहरू युवा केंद्र संस्थान के माध्यम से लागू की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा करते हुए डीसी राणा ने कहा कि स्वयंसेवकों की आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, ग्रामीण क्षेत्रों में प्लास्टिक पदार्थो के बेहतर प्रबंधन और युवाओं में नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक करने के प्रति भूमिका सुनिश्चित बनाई जानी चाहिए। संस्थान के स्वयंसेवकों द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने और अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्था में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने विभाग को पंचायत स्तर पर जागरूकता गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाने को कहा। उन्होंने जिला युवा अधिकारी को विभाग के जल जागरण अभियान के तहत प्रशिक्षण के लिए एक सप्ताह के भीतर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। डीसी राणा ने संस्थान द्वारा विभिन्न युवक मंडलों को वितरित की गई खेल सामग्री की सूचना उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा आपदा प्रबंधन में स्वयंसेवकों की भागीदारी को सुनिश्चित बनाने के लिए उपायुक्त ने जिला युवा अधिकारी और आपदा प्रबंधन इकाई के सलाहकार से 31 अक्टूबर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम को खंड या उपमंडल स्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र चंद्रभूषण, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार चंद चाढक, उपनिदेशक कृषि कुलदीप धीमान, निदेशक जिला ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नवीन चौहान, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, जिला पंचायत अधिकारी महेश चंद ठाकुर, आइटीआइ चंबा के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा, सहायक अभियंता जलशक्ति विभाग गौरव ठाकुर, प्राध्यापक राजकीय महाविद्यालय चंबा अविनाश और अनित कुमार व अध्यक्ष प्रेरणा संस्था दीपक भाटिया मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी