सड़क पर उतरी विश्व हिदू परिषद

उपमंडल चुराह के नकरोड़ में मारपीट व घर को नुकसान पहुंचाने तथा ग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:12 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:12 PM (IST)
सड़क पर उतरी विश्व हिदू परिषद
सड़क पर उतरी विश्व हिदू परिषद

संवाद सहयोगी, चंबा : उपमंडल चुराह के नकरोड़ में मारपीट व घर को नुकसान पहुंचाने तथा गोहत्या व तस्करी में संलिप्त आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग के समर्थन में विश्व हिदू परिषद भड़क गई है। शुक्रवार को विश्व हिदू परिषद के सदस्यों ने प्रांत उपाध्यक्ष डा. केशव वर्मा की अगुवाई में जिला मुख्यालय में रैली निकालकर आरोपितों के खिलाफ अभी तक कड़ी कार्रवाई न करने पर रोष जताया। रैली मुख्य बाजार से होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंची। यहां विश्व हिदू परिषद के सदस्यों ने प्रशासन व विधायक हंसराज के खिलाफ नारेबाजी की।

उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े कानून को हाथ में लेकर कई लोगों की ओर से एक परिवार पर हमला कर उनका सब कुछ बर्बाद करना घिनौना कृत्य है। क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्व इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर गरीब लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। नकरोड़ में एक परिवार पर हमला कर घर में तोड़फोड़ की है। गहने, नकदी, लैपटाप व अन्य कीमती सामान भी चुराया गया है। परिवार के सदस्यों को लहूलुहान कर दिया है। घटना में दुकानदार की पत्नी की बाजू भी टूट गई है। विश्व हिदू परिषद ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी लेकिन वे नकरोड़ बाजार में बेझिझक घूम रहे हैं। चुराह में कथित गोहत्या व तस्करी मामले में संलिप्त आरोपितों को भी हिरासत में लेकर उन्हें कड़ी सजा दी जाए। नकरोड़ हमला एकतरफा था, जबकि क्रास एफआइआर दर्ज की गई है। आरोपितों पर जो धाराएं लगाई गई हैं, वे साधारण व धक्का-मुक्की की हैं। पीड़ितों के घर में तोड़-फोड़ करने के साथ कीमती सामान भी नष्ट कर दिया है। ऐसे में आरोपितों के खिलाफ जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए अन्यथा विश्व हिदू परिषद उग्र आंदोलन करेगी। मामले में संलिप्त प्रधान को भी बर्खास्त किया जाए और पीड़ितों के गहने व सामान वापस करवाया जाए।

chat bot
आपका साथी