चंबा में पहुंच से बाहर होने लगी सब्जियां

संवाद सहयोगी चंबा एक ओर तो कोरोना काल में लोगों की आमदनी घटी है रोजगार कम हुए ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 07:44 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:16 AM (IST)
चंबा में पहुंच से बाहर होने लगी सब्जियां
चंबा में पहुंच से बाहर होने लगी सब्जियां

संवाद सहयोगी, चंबा : एक ओर तो कोरोना काल में लोगों की आमदनी घटी है, रोजगार कम हुए हैं तो दूसरी ओर सब्जियों की बढ़ी हुई कीमत ने और परेशान कर दिया है। पहले लॉकडाउन, फिर बारिश की कमी और अब सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं।

चंबा में इस समय टमाटर 60 रुपये के पार पहुंच गया है। चार-पांच दिन पहले टमाटर 30-35 रुपये किलो। बैंगन इस समय 30 रुपये तो शिमला मिर्च 80 रुपये किलो के दाम पर बेची गई है। लौकी 40, आलू व प्याज भी 50 रुपये किलो तक पहुंच गया है।

स्थानीय सब्जियों की मांग मैदानी इलाकों में ज्यादा है जिस कारण सब्जी मंडी में सब्जियां कम हैं। ------------------

-सब्जियों के दाम पिछले कुछ दिनों में काफी बढ़ गए हैं। बाकि चीजें भले ही कुछ महंगी हो लेकिन खाद्य पदार्थ में कम से कम महंगाई से छूट मिलनी चाहिए।

-कर्ण कुमार

-----------

सब्जियों के दाम कम होने चाहिए। दाम बढ़ने पर सब्जियां गरीब परिवारों की थाली से दूर हो जाती हैं। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

-काकू राम

---------------

रसोई में जरूरी इस्तेमाल होने वाली चीजें लगातार महंगी हो रही हैं। प्याज व टमाटर थाली से गायब होने लगा है।

-पवन कुमार

-----------

कई लोगों का रोजगार छिन गया है। ऊपर से लगातार बढ़ रही महंगाई कमर तोड़ रही है। आखिर आम आदमी करे तो क्या।

-राकेश कुमार

-------------

सब्जी का नाम दाम, अब,पहले

प्याज,50,30

टमाटर,60,35

मटर,80,60

गाजर,50,40

आलू,50,30

पत्ता गोभी,30,20

मूली,30,20

अदरक,100,80

भिडी,30,20

घीया,40,30

शिमला मिर्च,80,70

खीरा,40,30

नींबू,100,80

(दाम प्रतिकिलो में)

chat bot
आपका साथी