डिग्री कालेज में विद्यार्थियों व कर्मचारियों ने ली कोरोना वैक्सीन

राजकीय महाविद्यालय चंबा में छात्रों अभिभावकों व कर्मचारियों के लिए कोरोना रोधी टीकाकरण का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 04:26 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 04:26 PM (IST)
डिग्री कालेज में विद्यार्थियों व कर्मचारियों ने ली कोरोना वैक्सीन
डिग्री कालेज में विद्यार्थियों व कर्मचारियों ने ली कोरोना वैक्सीन

संवाद सहयोगी, चंबा : राजकीय महाविद्यालय चंबा में छात्रों, अभिभावकों व कर्मचारियों के लिए कोरोना रोधी टीकाकरण का आयोजन किया गया। अभियान का आयोजन महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया। शिविर के दौरान 18 वर्ष पूरे कर चुके छात्रों व अन्य का टीकाकरण किया गया।

कालेज प्राचार्य डा. शिव दयाल ने बताया कि महाविद्यालय अब विद्यार्थियों के लिए खुल चुके हैं । कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए महाविद्यालय परिसर में सैनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनिग, फेस मास्क अनिवार्यता इत्यादि लगातार जारी है।

विद्यार्थियों को दो-दो दिन ही बुलाया जा रहा है ताकि कक्षाओं में भीड़ इकट्ठी न हो और संक्रमण का खतरा पैदा न हो सके। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कोरोना टीकाकरण भी अति आवश्यक है। राजकीय महाविद्यालय चंबा, सुल्तानपुर में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से दो दिवसीय कोरोना टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के कर्मचारियों व 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके विद्यार्थियों को कोरोना टीके की पहली व दूसरी डोज लगवाई गई। 28 सितंबर को भी महाविद्यालय परिसर में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में ध्यानू राम, स्टाफ नर्स मीनाक्षी, जितेश डीएम, इंद्रा शर्मा, मनीषा सीएचओ चीमा, आशा कार्यकर्ता रुचि, ब्यासा देवी, आशा रीनू आदि ने अपनी सेवाएं दीं। इस अवसर पर डा. हेमंत पाल, डा. मनेश वर्मा, डा. तेज सिंह, डा. शेली महाजन, रविंद्र सिंह, हितेश कुमार, संजय शर्मा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर निशा, स्वयंसेवियों में खेमराज, खेम कुमार, नेहा शर्मा, कल्पना शर्मा, यशराज सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी