गोवंश तस्करी व गाय की हत्या मामले की जांच हो

चुराह उपमंडल के चचूल में सामने आए गोवंश तस्करी व गाय की हत्या मामले की जिला बार एसोसिएशन चंबा ने निदा की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 04:26 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 04:26 AM (IST)
गोवंश तस्करी व गाय की हत्या मामले की जांच हो
गोवंश तस्करी व गाय की हत्या मामले की जांच हो

जागरण टीम, चंबा/तीसा : चुराह उपमंडल के चचूल में सामने आए गोवंश तस्करी व गाय की हत्या मामला का चौतरफा विरोध होना शुरू हो गया है। जिला बार एसोसिएशन चंबा ने इस मामले की कड़ी निदा की है। आरोप सिद्ध होने पर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। सोमवार को संयुक्त बयान जारी कर कार्यकारिणी ने इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। एसोसिएशन सदस्यों का कहना है कि इस तरह के प्रकरण से चंबा जैसे शांत जिले की शांति भंग हुई है।

उधर तीसा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चुराह ने मंगलवार को उपमंडलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजकर गोवंश वंश तस्करी व हत्या मामले की छानबीन कर दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने की मांग उठाई है। कमेटी सदस्यों ने कहा कि पहले भी चुराह के बौंदेड़ी में इस तरह का मामला सामने आया था। अबकी बार सख्त कार्रवाई होना बहुत जरूरी है। उधर जिला मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी चंबा ने भी इस मामले की निंदा की है। जिला मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के सचिव मुहम्मद युसफ सहित अन्य सदस्यों ने एडीसी मुकेश रेपस्वाल को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। सोसायटी के अध्यक्ष लतीफ मुहम्मद, चुराह के अध्यक्ष अब्दुल मजीद, प्रधान नेरा पंचायत गुलाम रसूल ने एडीसी, डीएसपी, थाना तीसा प्रभारी तथा लोगों के साथ बैठक भी की। कहा गोवंश की हत्या करने वालों को किसी भी सूरत में बशा नहीं जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी