उदीन गांव में अक्टूबर तक पहुंचेगी सड़क

उपमंडल पांगी मुख्यालय किलाड़ से 45 किलोमीटर दूर स्थित पंचायत शून का उ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:28 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:28 PM (IST)
उदीन गांव में अक्टूबर तक पहुंचेगी सड़क
उदीन गांव में अक्टूबर तक पहुंचेगी सड़क

संवाद सहयोगी, पांगी : उपमंडल पांगी मुख्यालय किलाड़ से 45 किलोमीटर दूर स्थित पंचायत शून का उदीन गांव अक्टूबर तक बस योग्य सड़क से जुड़ जाएगा। लोक निर्माण विभाग पांगी के अधिशाषी अभियंता देवराज भाटिया ने तीन किलोमीटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करवाकर ठेकेदार को अक्टूबर तक कार्य पूरा करने के आदेश दिए हैं।

इससे लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। करीब एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिससे गांव के 60 परिवारों को लाभ मिलेगा। स्थानीय लोगों ज्ञान सिंह, मान सिंह, हरीश कुमार, मदन कुमार, देस राज, देवराज, श्रीकंठ आदि का कहना है कि सदियों पुरानी मांग को विभाग ने अमलीजामा पहनना शुरू किया है। अधिशाषी अभियंता देवराज भाटिया, सहायक अभियंता, प्रमोद कुमार शर्मा, कनिष्ठ अभियंता मान सिंह शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, ठेकेदार अश्वनी शर्मा, मोहिदर राणा, जनजातीय सलाहकार तुरप चंद ठाकुर तथा पूर्व प्रधान शून मान सिंह शर्मा का धन्यवाद किया।

-------

उदीन गांववासियों के लिए खुशियों भरा दिन है। सबसे ज्यादा खुशी उस दिन होगी, जिस दिन प्रदेश सरकार सड़क को लोगों को समर्पित करेगी। बीमार लोगों की पीठ पर उठाकर सड़क तक पहुंचाना पड़ता था।

-किशनलाल, सेवानिवृत्त वनरक्षक उदीन।

----------

सड़क के लिए निविदाएं आमंत्रित करने के बाद रद कर दिया जाता रहा। इस कारण सड़क का काम अधर में रहा। उम्मीद है कि गांव को सड़क सुविधा मिल जाएगी।

-रमेश कुमार, निवासी उदीन

-------

अब कार्य शुरू होने और विभाग द्वारा ठेकेदार को तीन माह में पूरा करने की शर्त से यह स्पष्ट हो गया कि गांव सड़क सुविधा से जुड़ जाएगा।

-जीवन सिंह, निवासी उदीन

--------

आजादी के इतने साल बाद उम्मीद जागी कि अब हमारी पीठ का बोझ उतरेगा। सड़क निर्माण से हमारी नकदी फसल मार्केट में पहुंचेगी और उसके अच्छे दाम मिलेंगे।

-मग्घू राम, निवासी उदीन

-------

उदीन को सड़क सुविधा से जोड़ने का सरकार और लोक निर्माण विभाग ने अक्टूबर माह का लक्ष्य रखा है। भाजपा सरकार जरूरतों को प्राथमिकता दे रही है।

-तुरप चंद ठाकुर, टीएससी पांगी

----------

उदीन के लोगों को सड़क सुविधा से जोड़ने का हमेशा प्रयास करता रहा। विधायक जियालाल कपूर तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग ने कार्य आरंभ किया।

-मान सिंह शर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं प्रधान शून पंचायत

-----------

उदीन गांव के लिए बस योग्य सड़क का निर्माण शुरू कर दिया है। तीन किलोमीटर सड़क के लिए एक करोड़ लागत आएगी।

-देवराज भाटिया, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग पांगी

chat bot
आपका साथी