बारिश में जरूरी न हो तो घर से न निकलें

जिला चंबा में हो रही भारी बारिश के बीच पुलिस की ओर से लोगों को एहतियात बरतने के लिए कहा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 04:57 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 04:57 PM (IST)
बारिश में जरूरी न हो
तो घर से न निकलें
बारिश में जरूरी न हो तो घर से न निकलें

संवाद सहयोगी, चंबा : जिला चंबा में हो रही भारी बारिश के बीच पुलिस की ओर से लोगों को एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। पुलिस अधीक्षक एस अरुल कुमार ने कहा कि मंगलवार से चंबा जिला में भारी बारिश हो रही है। ऐसे मौसम में पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण कई जगह मार्ग बंद होना और पत्थर गिरना आम बात है। उन्होंने वाहन चालकों सहित लोगों से आह्वान किया कि बारिश होने पर जरूरी न हो तो घर से न निकलें तथा सफर करने से परहेज करें।

उन्होंने कहा कि यदि बहुत जरूरी हो तो सावधानीपूर्वक सफर करें। बरसात के मौसम में किसी भी समय पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरना शुरू हो जाते हैं। इसका वाहन चालकों को आभास भी नहीं हो पाता है। इसलिए इस बात का भी खास ध्यान रखने की जरूरत है कि सफर के दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाए कि यदि किसी भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र से गाड़ी लेकर जा रहे हैं या फिर लोग पैदल चल रहे हैं तो पूरी सावधानी बरतें। यदि पहाड़ी से पत्थर गिरना शुरू हो गए हों तो किसी भी सूरत में उस स्थान से आगे न बढ़ें तथा वहां से दूर हो जाएं। कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिरना शुरू हो जाता है। उन्होंने कहा कि अब तक कोरोना महामारी का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। इसलिए लोग कोरोना से भी बचाव करें। कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनें तथा शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें।

chat bot
आपका साथी