25 वाहन चालकों के चालान, आठ हजार रुपये जुर्माना वसूला

पुलिस थाना डलहौजी के ट्रैफिक पुलिस विग ने बुधवार को चंबा-पठानकोट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 04:37 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 04:37 AM (IST)
25 वाहन चालकों के चालान, आठ 
हजार रुपये जुर्माना वसूला
25 वाहन चालकों के चालान, आठ हजार रुपये जुर्माना वसूला

संवाद सहयोगी, डलहौजी : पुलिस थाना डलहौजी के ट्रैफिक पुलिस विग ने बुधवार को चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोंखरी मोड़ नामक स्थान पर नाका लगाकर तेज गति से वाहन चलाने वालों व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसा।

ट्रैफिक पुलिस प्रभारी एएसआइ हरबंस सिंह की अगुवाई में डॉप्लर रडार (वाहनों की गति मापने वाला यंत्र) के साथ लगाए गए नाके के दौरान तेज गति से वाहन चलाने पर पांच चालकों व मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत 20 चालकों के चालान किए। पुलिस ने चालकों से मौके पर करीब आठ हजार रुपये जुर्माना वसूला है। पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों को हिदायत दी कि यातायात नियम लोगों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। इसलिए यातायात नियमों का कर्तव्य समझते हुए पालन करें। डीएसपी डलहौजी रोहिन डोगरा ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी