वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार हुई डलहौजी

संवाद सहयोगी डलहौजी दशहरा पर्व व वीकेंड एक साथ होने पर पर्यटन नगरी डलहौजी पर्यटकों से

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:54 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:54 PM (IST)
वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार हुई डलहौजी
वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार हुई डलहौजी

संवाद सहयोगी, डलहौजी : दशहरा पर्व व वीकेंड एक साथ होने पर पर्यटन नगरी डलहौजी पर्यटकों से गुलजार हो गई है। वीकेंड पर डलहौजी के अधिकतर होटलों में आक्युपेंसी दर 70 से 80 प्रतिशत के बीच रही, जबकि कई बड़े होटल पूरी तरह से पैक रहे। काफी तादात में सैलानियों की आमद से डलहौजी के चौक चौराहे, बाजार व मालरोड पर भी काफी रौनक दिखी। शनिवार व रविवार को सुबह के पर्यटकों ने पंजपूला, लक्कड़मंडी, खजियार, डैनकुंड, सुभाष बावड़ी, कालाटोप आदि पर्यटकों स्थलों पर घूमने व नैसर्गिक नजारों का आनंद उठाया। वहीं शाम के समय डलहौजी शहर में चहलकदमी के साथ बाजारों में जमकर खरीदारी की। पर्यटकों ने डलहौजी की सड़क पर घुड़सवारी का आनंद भी उठाया, जबकि रविवार को बारिश होने से हल्की ठंड हो गई है, ऐसे में शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे फूड स्टाल पर गर्मागर्म स्ट्रीट फूड के भी चटखारे पर्यटकों ने लिए। दशहरा पर्व व वीकेंड के चलते काफी संख्या में पर्यटकों ने डलहौजी के होटलों में अग्रिम बुकिग करवा रखी थी, जबकि दीपावली पर्व पर भी डलहौजी में अधिकतर होटल अग्रिम तौर पर पैक हो चुके हैं, जिससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर रौनक है।

डलहौजी पहुंचे सैलानी यहां के नैसर्गिक सौंदर्य को निहारने के साथ यहां के सुहावने मौसम का भी खूब आनंद उठा रहे हैं। कई नवविवाहित जोड़े हनीमून मनाने के लिए भी पर्यटन नगरी डलहौजी पहुंचे हैं। रविवार शाम को भी डलहौजी के बाजार व माल रोड पर पर्यटकों की खूब रौनक दिखी। डलहौजी में पर्यटकों की आमद से कारोबारियों के चेहरे भी खिले रहे। कारोबारियों का कहना है कि पर्यटन नगरी डलहौजी में पर्यटकों की आमद होने पर अच्छा कारोबार होता है।

chat bot
आपका साथी