जिले में आज यहां-यहां होगा टीकाकरण

संवाद सहयोगी चंबा जिले में शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण करवाने व टी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:16 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:16 PM (IST)
जिले में आज यहां-यहां होगा टीकाकरण
जिले में आज यहां-यहां होगा टीकाकरण

संवाद सहयोगी, चंबा : जिले में शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण करवाने व टीका लगवाने के लिए विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों की सूची जारी कर दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंड़ों में पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है।

शुक्रवार को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, मेडिकल कॉलेज चंबा, बचत भवन चंबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी, राजनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहो, उप-स्वास्थ्य केंद्र सुंगल, झुलाड़ा में टीका लगाया जा रहा है। इसी तरह स्वास्थ्य खंड तीसा के तहत सिविल अस्पताल तीसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जसौरगढ़, बघेईगढ़ बोंदेड़ी, उपस्वास्थ्य केंद्र भराड़ा, घुलेई, गनेड़, स्वास्थ्य खंड किहार के तहत सिविल अस्पताल किहार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुंडला, ब्रंगाल, वांगल, उप-स्वास्थ्य केंद्र तेलका, डियूर, सिविल अस्पताल सलूणी, स्वास्थ्य खंड भरमौर के तहत सिविल अस्पताल भरमौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरोला, उप-स्वस्थ्य केंद्र बड़ग्रां, क्वांरसी, सतनाला, स्वास्थ्य खंड चूड़ी के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहला, उप-स्वास्थ्य केंद्र लड्डा, कोलका, कुनेड़, स्वास्थ्य खंड समोट के तहत सिविल अस्पताल डलहौजी, चुवाड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी, स्वास्थ्य खंड किलाड़ के तहत सिविल अस्पताल किलाड़, उप-स्वास्थ्य केंद्र शून, चस्क तथा आयुर्वेद डिस्पेंसरी ठंडल में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों

से आह्वान करते हुए कहा कि इन शिविरों में जाकर टीकाकरण की सुविधा का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसलिए घर से बाहर निकलने समय मास्क पहने और कोविड-19 के नियमों का ईमानदारी के साथ पालन करें। साथ ही सरकार व प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें।

chat bot
आपका साथी