बिजली-पानी के बिल सहित अन्य टैक्स माफ करे सरकार

संवाद सहयोगी डलहौजी कोरोना के बढ़ते मामलों पर विधायक आशा कुमारी ने चिंता जताई है। अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 05:24 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 05:24 PM (IST)
बिजली-पानी के बिल सहित अन्य टैक्स माफ करे सरकार
बिजली-पानी के बिल सहित अन्य टैक्स माफ करे सरकार

संवाद सहयोगी, डलहौजी : कोरोना के बढ़ते मामलों पर विधायक आशा कुमारी ने चिंता जताई है। आशा कुमारी ने इस स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर विभिन्न विषय उठाए हैं। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में आशा कुमारी ने कहा कि प्रदेश में 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के सभी लोगों को पहली मई से कोरोना वैक्सीन लगाई जाने की सरकार ने घोषणा की थी, लेकिन हैरानी की बात है अभी तक वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

आशा कुमारी ने कहा कि एक वर्ष से अधिक समय से कोरोना संकट के कारण उत्पन्न आर्थिक तंगी से जूझ रहे छोटे-बड़े दुकानदारों, पर्यटन कारोबारी, टैक्सी आपरेटर व ट्रांसपोर्टर सहित माध्यम वर्ग के लोगों के लिए भी शीघ्र उचित आर्थिक पैकेज दिया जाए। वहीं हालात सामान्य होने तक बिजली व पानी के बिल सहित अन्य टैक्स माफ करके लोगों को राहत दी जाए। विधायक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है, जबकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हिमाचल प्रदेश से हैं। इसके बावजूद प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की कमी होना हैरान करने वाला व शर्मनाक है। उन्होंने सरकार से 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए शीघ्र अतिशीघ्र कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोविड सेंटरों में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ न होने की वजह से वहां मौजूद वेंटीलेटर मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं। आवश्यक दवा व टीके केवल प्रदेश मुख्यालय में ही नहीं बल्कि जिला मुख्यालय में भी पूरी मात्रा में उपलब्ध होने चाहिए।

chat bot
आपका साथी