कार 500 मीटर खाई में गिरी, तीन युवकों की मौत

चंबा-खजियार मार्ग पर बुधवार रात कार के करीब 500 मीटर खाई में गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 08:22 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 08:22 PM (IST)
कार 500 मीटर खाई में
गिरी, तीन युवकों की मौत
कार 500 मीटर खाई में गिरी, तीन युवकों की मौत

संवाद सहयोगी, चंबा : चंबा-खजियार मार्ग पर बुधवार रात कार के करीब 500 मीटर खाई में गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। तीनों युवकों के शव क्षत विक्षत हालत में बरामद हुए।

चंबा उपमंडल के तहत साच के तुंदा निवासी 24 वर्षीय अमित कुमार की खजियार मार्ग पर बनाड़ू के पास बेकरी में रठियार के चनाड़ू गांव के निवासी 22 वर्षीय अनूप कुमार और सुलतानपुर निवासी 19 वर्षीय मनोज कुमार काम करते थे। बुधवार को ये तीनों बेकरी का सामान लेने के लिए मनोज की कार में चंबा गए थे। रात करीब 11 बजे घर लौटते समय कार चला रहे मनोज ने डलहौजी के निकट गेट क्षेत्र के पास कार पर नियंत्रण खो दिया। इस कारण कार खाई में जा गिरी। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए। अंधेरे व बारिश के कारण राहत कार्य में दिक्कत आने से अमित कुमार व अनूप का ही शव बरामद किया जा सका। मनोज का शव वीरवार सुबह खाई के दूसरे हिस्से में बरामद हुआ। मेडिकल कॉलेज चंबा के चिकित्सा अधीक्षक मोहन सिंह ने बताया कि युवकों की मौत अस्पताल लाने से पहले हो चुकी थी। इस संबंध में पुलिस को जानकारी दे दी गई थी। वहीं, पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने बताया कि हादसे में मारे गए युवकों के स्वजनों के बयान दर्ज किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी