लीग मैच में पावर ग्रिड ने एनटीपीसी को हराया

विद्युत मंत्रालय व विभिन्न सीपीएसयू के बीच नई दिल्ली में पावर कप-2021 टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Mar 2021 04:13 AM (IST) Updated:Mon, 08 Mar 2021 04:13 AM (IST)
लीग मैच में पावर ग्रिड ने एनटीपीसी को हराया
लीग मैच में पावर ग्रिड ने एनटीपीसी को हराया

संवाद सहयोगी, डलहौजी : विद्युत मंत्रालय व विभिन्न सीपीएसयू के बीच नई दिल्ली में पावर कप-2021 टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है। लीग मैचों का तीसरा दौर एनएमएकेपी स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली और साकेत स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स नई दिल्ली में आयोजित किया गया। 20 फरवरी से शुरू हुई प्रतियोगिता का समापन 21 मार्च को होगा।

एनएमएकेपी स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स मेंआयोजित लीग मैचों में एनटीपीसी ने पावर ग्रिड की ओर से बनाए गए 165 रनों का पीछा करने का प्रयास किया परंतु एनडीपीसी की टीम पांच विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी। पावर ग्रिड ने एनटीपीसी के विरुद्ध 31 रन से पहला मैच जीत लिया। दूसरे मैच में एनएचपीसी ने नौ विकेट खोकर 14.5 ओवर में 118 रन बनाए और पीएफसी की टीम आठ विकेट खोकर 20 ओवर में 117 रन ही बना सकी। एनएचपीसी ने एक विकेट से मैच जीत लिया।

एनएचपीसी के निदेशक परियोजनाएं विश्वजीत बासु ने लीग मैचों के पुरस्कार समारोह के दौरान मैन ऑफ द मैच, बेस्ट स्ट्राइकर, बेस्ट फील्डर, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और बेस्ट फाइटर ऑफ द मैच के पुरस्कार प्रदान किए। साकेत स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित लीग मैचों में विद्युत मंत्रालय की टीम ने आठ विकेट खोकर 171 रन बनाए और ईईएसएल को 6.1 ओवर में 19 रन पर ऑल आउट करके 152 रन से पहला मैच जीत लिया। दूसरे मैच में आरईसी की टीम ने तीन विकेट खोकर 158 रन बनाए। जबकि आरईसी की ओर से बनाए गए 158 रनों का पीछा करते हुए पोसोको 154 रन ही बना सकी। आरईसी ने मैच को सात विकेट से जीत लिया। लीग मैचों का तीसरा राउंड पूरा होने के बाद अब पावर कप 2021 टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल मैच 13 मार्च को विद्युत मंत्रालय और एनटीपीसी के बीच खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल पीएफसी और पावरग्रिड के बीच 14 मार्च को खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी