चंदा जुटाकर ग्रामीण खुद बनाएंगे सड़क

संवाद सहयोगी साच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जगह-जगह सड़कों का जाल बिछाया जा रह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:25 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:25 PM (IST)
चंदा जुटाकर ग्रामीण खुद बनाएंगे सड़क
चंदा जुटाकर ग्रामीण खुद बनाएंगे सड़क

संवाद सहयोगी, साच : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जगह-जगह सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, लेकिन ग्राम पंचायत साच के भामुई गांव के लोग अभी भी सड़क सुविधा से महरूम हैं। सरकार व नेताओं के आश्वासनों से खफा ग्रामीणों ने अब खुद चंदा जुटाकर गांव के लिए सड़क बनाने का निर्णय लिया है।

ग्रामीणों ने साच पंचायत प्रधान कुलदीप कुमार से मिलकर सड़क निर्माण के लिए सहायता करने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव के लिए काफी समय से सड़क नहीं बन पा रही है। सड़क के लिए वे कई बार स्थानीय प्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सड़क का कार्य शुरू नहीं किया गया है। ग्रामीण सड़क के लिए अपनी निजी भूमि भी देने के लिए तैयार हैं, लेकिन सरकार की ओर से बजट का प्रविधान न होने के कारण ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों में रमेश कुमार, प्रवीण कुमार तथा केवल का कहना है कि यदि गांव के लिए सड़क बनाई जाती है तो भामुई के अलावा मनेड, जनोथा समेत अन्य गांवों के सैकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा।

ग्रामीणों ने अपने स्तर पर चंदा एकत्रित करना शुरू कर दिया है, ताकि करंगड़ा नाला से भामुई तक करीब दो किलोमीटर सड़क बनाई जा सके। ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखते हुए पंचायत प्रधान कुलदीप कुमार ने भी निजी तौर पर दस हजार रुपये देने का ऐलान किया है, ताकि सड़क का कार्य शुरू हो सके। सड़क न होने के कारण लोगों को गृह निर्माण के लिए सामग्री पीठ पर उठाकर ले जानी पड़ती है। ग्रामीणों ने सड़क समस्या के बारे में अवगत करवाया है। गांव के लिए सड़क बननी बहुत जरूरी है, जिसके लिए लोग खुद आगे आए हैं। मैंने निजी तौर पर 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी है। इसके अलावा भी सड़क का कार्य पूरा करने के हरसंभव सहायता की जाएगी।

कुलदीप कुमार, पंचायत प्रधान साच। सरकार हर गांव में सड़क पहुंचाने का प्रयास कर रही है, जिसके तहत सड़कों का जाल बिछाया जाना है। संबंधित पंचायत के प्रतिनिधियों से मिलकर सड़क का कार्य शुरू करवाया जाएगा, ताकि लोगों को आने वाले समय में सुविधा मिल सके।

पवन नैयर, सदर विधायक चंबा।

chat bot
आपका साथी