कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर लिया राशन

संवाद सहयोगी डलहौजी कोरोना प्रोटोकॉलकी अवहेलना पाए जाने के बाद एक दिन के लिए सहकार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:23 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:23 PM (IST)
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर लिया राशन
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर लिया राशन

संवाद सहयोगी, डलहौजी : कोरोना प्रोटोकॉलकी अवहेलना पाए जाने के बाद एक दिन के लिए सहकारी डिपो बंद करने व पुन डिपो खुलने पर लोगों में सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने कहा कि राशन लेने के लिए डिपो पहुंचे लोग कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कर रहे हैं। वहीं डिपो संचालक की ओर से भी वार्ड वाइज उपभोताक्ओं को डिपो पर राशन दिए जाने के एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर व खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक बलदेव बलौरिया के आदेशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।

वीरवार को भी डिपो पर उपभोक्ताओं को विभागीय निर्देशों के अनुसार डिपो संचालक द्वारा बॉयोमीट्रिक मशीन को हर बार सैनिटाइज करने व उपभोक्ताओं की अंगुलियों को भी सैनिटाइज करने के साथ शारीरिक दूरी व मास्क पहनने की अनिवार्यता के साथ राशन दिया गया। वीरवार को ढलोग पंचायत के वार्ड दो व वार्ड तीन के उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध करवाया गया। इस दौरान उपभोक्ता भी निर्धारित दूरी पर खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे, जबकि कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सख्ती से सुनिश्चित करवाने के लिए डिपो पर पुलिस कर्मचारी भी मुस्तैद थे। डिपो संचालक सुनील कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध करवाने के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल व प्रशासनिक तथा विभागीय आदेशों का पालना किया गया है। उन्होंने उपभोक्ताओं से वार्ड वाइज ही डिपो पर राशन लेने के लिए आने व कोरोना से बचाव के उपायों का सख्ती से पालना करने की अपील की है। सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार को बनीखेत पंचायत के वार्ड नंबर पांच व बैली पंचायत के उपभोक्ताओं को डिपो पर राशन उपलब्ध करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी