दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि, संक्रमितों के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना

संवाद सहयोगी चंबा विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष शिमला में स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:17 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:17 PM (IST)
दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि, संक्रमितों के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना
दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि, संक्रमितों के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना

संवाद सहयोगी, चंबा : विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष शिमला में सर्व धर्म प्रार्थना के तहत सुबह 11 बजे कोरोना संक्रमण से असमय मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और कोविड-19 संक्रमण से पीड़ितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर दो मिनट का मौन रखा। डा. हंसराज ने बताया कि कोरोना महामारी ने हमसे काफी अपनों को छीना है। उनमें अनेक ऐसे भी थे, जिनका अंतिम संस्कार भी उनके अपने धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार करना परिवार वालों को नसीब नहीं हुआ। दिवंगत की आत्माओं की शांति के लिए यह मौन रखा गया। उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स, चिकित्सक, नर्सिग स्टाफ सहित अन्य सभी कर्मियों की ओर से दिन-रात कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रमुख राष्ट्रीय समाचार पत्र दैनिक जागरण समूह की इस देशव्यापी मुहिम के तहत सर्व धर्म प्रार्थना अति सराहनीय है। चूंकि, इस बीमारी की चपेट में सभी धर्म के लोग आए हैं। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल रहे। वहीं, करियां वार्ड से जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार, ग्राम पंचायत किलोड़ की प्रधान अंजू बाला, साहित्यकार उत्तम सूर्यवंशी सहित अन्य लोगों ने भी प्रार्थना की।

डलहौजी में संक्रमण का शिकार हुए लोगों को दी श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, डलहौजी : कोरोना संक्रमण के कारण अकाल मृत्यु का ग्रास बने लोगों की आत्मा की शांति व संक्रमितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर सर्व धर्म प्रार्थना के तहत सोमवार को उपमंडल डलहौजी में विभिन्न स्थानों पर प्रार्थना हुई। डलहौजी की विधायक आशा कुमारी ने जंदरीघाट स्थित पैलेस में प्रार्थना की। वहीं, एसडीएम व तहसील कार्यालय परिसर डलहौजी में एसडीएम जगन ठाकुर की अगवाई में विभिन्न धर्म गुरुओं ने प्रार्थना की तथा दो मिनट का मौन रखा। गांधी चौक में देशभक्त सरदार अजीत सिंह यादगार सभा के सदस्यों ने प्रार्थना की। सुभाष चौक में बौद्ध भिक्षु ने भी प्रार्थना की। वहीं, जिला मार्केट कमेटी के अध्यक्ष डीएस ठाकुर व पूर्व जिला परिषद चेयरपर्सन संतोष ठाकुर ने सुंडला स्थित अपने निवास स्थान पर प्रार्थना की। चुवाड़ी, बकलोह व सिहुंता में रखा दो मिनट का मौन

टीम, चुवाड़ी, बकलोह, सिहुंता : जिला चंबा के उपमंडल मुख्यालय चुवाड़ी, बकलोह, ककीरा तथा सिहुंता क्षेत्रों में भी सर्व धर्म प्रार्थना के तहत मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखने के साथ ही संक्रमितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई। उपमंडल मुख्यालय चुवाड़ी स्थित एसडीएम कार्यालय परिसर में एसडीएम बचन सिंह की अगवाई में स्टाफ ने प्रार्थना की। वहीं, हिमालयन पब्लिक स्कूल चुवाड़ी के स्टाफ ने भी दो मिनट का मौन रखा तथा प्रार्थना की। इसी तरह नायब तहसील कार्यालय परिसर ककीरा में नायब तहसीलदार ज्ञान चंद की अगवाई में स्टाफ ने, एक्स सर्विसमैन लीग ककीरा के अध्यक्ष कैप्टन पूर्ण सिंह थापा, सदस्यों द्वारा, सिहुंता में नायब तहसीलदार भूपिद्र कश्यप की अगवाई में, ग्राम पंचायत टुंडी में प्रधान पवन कुमार, सचिव कुलदीप सिंह तथा वार्ड पंच राकेश चौहान, भटियात विधायक बिक्रम सिंह जरयाल, कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के विस्तारक राजपाल, भाजपा मंडल भटियात अध्यक्ष दिव्यचक्षु शर्मा, समोट में एसबीआई शाखा प्रबंधक विशाल सूद, बलवंत सिंह, नितिन भाटिया, पुनीत बंसल, पंकज, दर्शन कुमार व स्टाफ, व्यापार मंडल समोट प्रधान आशीष महाजन, समोट पंचायत प्रधान ज्योतिका मैहरा, सन्नी राजपूत, चैन सिंह, सत्यदेव सिंह सहित अन्य लोगों ने प्रार्थना की। सलूणी में भी कोरोना संक्रमितों के जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी

संवाद सहयोगी, सलूणी : सलूणी में हिमकोष निधि लिमिटेड परिसर में व्यापार मंडल प्रधान पवन ठाकुर, हिमकोष निधि के निदेशक विरेंद्र ठाकुर, शाखा प्रबंधक महेंद्र ठाकुर, डाटा आपरेटर अनीशा कुमारी, आडिटर अनुकूल, सहायक शाखा प्रबंधक थान सिंह व ममता देवी सहित स्टाफ ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखने के साथ ही संक्रमितों के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की।

chat bot
आपका साथी