प्रंघाला गांव में 12, भरमौर में 10 लोग संक्रमित

संवाद सहयोगी चंबा जिला चंबा में कोरोना शहर से निकल कर गांव-गांव दस्तक देकर कहर ढहा रहा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:12 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:12 PM (IST)
प्रंघाला गांव में 12, भरमौर में 10 लोग संक्रमित
प्रंघाला गांव में 12, भरमौर में 10 लोग संक्रमित

संवाद सहयोगी, चंबा : जिला चंबा में कोरोना शहर से निकल कर गांव-गांव दस्तक देकर कहर ढहा रहा है। जिला के प्रंघाला गांव में रविवार को 12 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसके बाद भरमौर गांव में कोरोना संक्रमण के 10 मामले सामने आए हैं। जिला में रविवार को कुल 116 लोग संक्रमित हुए हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि 131 लोग स्वस्थ हुए हैं। रविवार को नरांगड़ी में एक, चंबा शहर के जनसाली मोहल्ला में एक, गुवाडी में एक, सुल्तानपुर में दो, मुगला में एक, मंगला में दो, ढोली में एक, नैल में तीन, चौंतलू में दो, धुलारा में एक, रायपुर में चार, कोठी में एक, लाहड़ में एक, साडल में एक, भंडारी में एक, भनोड़ी में एक, बघेईगढ़ में पांच, चचोगा में चार, तीसा में एक, चिला में एक, रजेरा में एक, टेला में एक, जैउना में एक, भरदवीं में एक, सैंज में एक, चुकड़ा में दो, कथलग में एक, मेडिकल कॉलेज चंबा में एक, राजपुरा में दो, मंगला में एक, सरोल में एक, मैहला में दो, भलेई में एक, औरा में एक, हरदासपुरा में एक, करगोरा में एक, कुज्जा में एक, कुलेरा में दो, द्रमण में दो, लैहरी में एक, जतरून में एक, धमेरा में एक, द्रुमा में दो, त्रिमथ में दो, जंदरेड़ा में एक, कंडी में एक, तहसील कार्यालय चुवाड़ी में एक, चुवाड़ी वार्ड नंबर दो में दो, धमेरा में एक, अमर ढाबा बनीखेत में एक, बाथरी में एक, चुवाड़ी के वार्ड नंबर सात में दो, गोली में एक, कैथुंडा में एक, कुरांह में दो, ईएमटी तीसा में एक, समोथा में एक, ब्याणा में चार, घडवाल में एक, धड़ोग में एक, सालवां में एक, पीएचसी बग्गी में एक, सलेड़ा में एक तथा लाहल में दो लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। महिला की हुई मौत

जिला में रविवार सुबह एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत भी हुई है। यह 78 वर्षीय महिला जिला चंबा की डलहौजी की रहने वाली थी, जिसे शनिवार शाम को जिला कोविड हेल्थ सेंटर डलहौजी में लाया गया था। जांच करने पर न तो महिला की सांस चल रही थी और न ही रक्त संचार हो रहा था। इस दौरान महिला को सीपीआर भी दिया गया, लेकिन, इसके बाद भी महिला की सांस नहीं चली, जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोरोना टेस्ट करने पर महिला पॉजिटिव पाई गई। जिला चंबा में कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। इसलिए लोगों को अधिक सचेत रहने की जरूरत है। जब तक लोग ईमानदारी के साथ नियमों का पालन नहीं करते हैं, तब तक संक्रमण पर लगाम लगा पाना काफी कठिन कार्य है।

डा. कपिल शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा।

chat bot
आपका साथी