मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे

हिमाचल पथ परिवहन निगम चंबा पीस मील कर्मचारी मंच के सभी कर्मचारी वीरवार को चौथे दिन भी हड़ताल पर रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 09:25 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 09:25 PM (IST)
मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे
मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे

संवाद सहयोगी, चंबा : हिमाचल पथ परिवहन निगम चंबा पीस मील कर्मचारी मंच के सभी कर्मचारी वीरवार को चौथे दिन टूल डाउन हड़ताल पर रहे। मंच के प्रधान विनोद कुमार, उपप्रधान उमेश सहित सुरेश, मान सिंह, अनिल, रविद्र, राकेश, सुधीर, नारायण, सतीष, अजय व खेम सिंह ने कहा कि अभी तक सरकार व निगम प्रबंधन ने उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया है और न ही वार्ता के लिए पहल की है। पीस मील वर्कर्स पुरानी नीति को बहाल करने की मांग पर अड़े हुए हैं। उन्होंने मांगें पूरी होने पर ही हड़ताल समाप्त की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पीस मील वर्कर्स के समर्थन में टेक्निकल यूनियन भी आ गई है। उन्होंने सरकार को चेताया कि पीस मील वर्कर्स को अनुबंध पर नहीं लाया गया तो वे छह दिसंबर को दोपहर एक बजे गेट मीटिग करेंगे और दो से चार बजे तक टूल डाउन हड़ताल पर बैठेंगे। सरकार फिर भी नहीं जागी तो आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न एचआरटीसी डिपुओं की कार्यशालाओं में 933 पीसमील वर्कर्स कार्यरत हैं, जो काफी अर्से से सरकार व निगम प्रबंधन से उन्हें अनुबंध पर लाने की मांग कर रहे हैं। पीस मील वर्कर्स ने तीन अगस्त को शिमला में परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया था। प्रबंध निदेशक ने आश्वासन दिया था कि जल्द उन्हें अनुबंध पर लाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 24 अगस्त को शिमला में परिवहन मंत्री ने पीस मील कोर कमेटी को वार्ता के लिए बुलाया। उन्होंने भी आश्वासन दिया था कि सितंबर में दो सप्ताह के भीतर उन्हें अनुबंध पर लाया जाएगा, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इस कारण उन्हें टूल डाउन हड़ताल करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। पीस मील वर्कर्स ने सरकार से उन्हें जल्द अनुबंध पर लाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी