आनलाइन ही नहीं, घर-द्वार जाकर भी पढ़ाई

शिक्षा खंड चंबा के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक पाठशाला चमड़ोली के शिक्षक बच्चों को घर द्वार जाकर भी पढ़ा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 04:47 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 04:47 PM (IST)
आनलाइन ही नहीं, घर-द्वार जाकर भी पढ़ाई
आनलाइन ही नहीं, घर-द्वार जाकर भी पढ़ाई

संवाद सहयोगी, चंबा : शिक्षा खंड चंबा के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक पाठशाला चमड़ोली के शिक्षक विद्यार्थियों को आनलाइन पढ़ाई के साथ घर-द्वार जाकर आफलाइन माध्यम से भी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। स्कूल प्रभारी कमलेश्वर सिंह के अलावा शास्त्री जगदीश चंद्र व टीजीटी नान मेडिकल प्रिया की ओर से आनलाइन के साथ विद्यार्थियों को घर में जाकर पढ़ाने का बीड़ा उठाया गया है। इसकी अभिभावकों के साथ क्षेत्र के लोग सराहना कर रहे हैं।

शिक्षक घर-द्वार जाकर बच्चों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाने, पढ़ाने और होमवर्क देने के साथ उसकी जांच भी कर रहे हैं। स्कूल प्रभारी कमलेश्वर सिंह ने स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार व अन्य समिति सदस्यों से गांव व साथ लगते क्षेत्रों में पढ़े-लिखे युवाओं को अपने गांव व आसपास के क्षेत्रों के बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित करने की अपील की है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कोरोना महामारी के कारण डेढ़ साल से घर पर बैठे बच्चे पढ़ाई को भूल न सकें। इसके लिए शिक्षकों की ओर से पंचायत प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। शिक्षक कोरोना नियमों का पालन करते हुए पंचायत भवन में भी बच्चों को पढ़ा रहे हैं। जिन बच्चों व अभिभावकों के पास एंड्रायड मोबाइल फोन नहीं है, उन्हें गांव के अन्य अभिभावकों के साथ संपर्क कर शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाने के साथ इसमें उन्हें आ रही कठिनाइयों व समस्याओं को भी हल किया जा रहा है। उन्होंने घर बैठे बच्चों से पढ़ाई के लिए समय देने की भी अपील की है ताकि जो कुछ अभी तक सीखा है, वे उसे भूल न जाएं।

chat bot
आपका साथी