बालू में महिलाओं ने सीखा पापड़, अचार बनाना

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालु चंबा में 10 दिनों के लिए पापड़ आचार तथा मसाला पाउडर पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। वीरवार को प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय स्टेट बैंक चंबा के मुख्य प्रबंधक रविद्र राणा तथा डीआरडीए की अधीक्षक निशि महाजन उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। यह प्रशिक्षण डीआरडीए के द्वारा प्रायोजित किया गया था। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालु के निदेशक सतीश कुमार ने प्रशिक्षुओं को कहा कि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 04:23 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 04:23 PM (IST)
बालू में महिलाओं ने सीखा पापड़, अचार बनाना
बालू में महिलाओं ने सीखा पापड़, अचार बनाना

संवाद सहयोगी, चंबा : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व भारतीय स्टेट बैंक के सौजन्य से महिलाओं ने आत्मनिर्भर बनने का प्रशिक्षण हासिल किया है। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालू चंबा में 10 दिन के लिए पापड़, अचार तथा मसाला पाउडर पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। वीरवार को प्रशिक्षण शिविर के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय स्टेट बैंक चंबा के मुख्य प्रबंधक रविद्र राणा तथा डीआरडीए अधीक्षक निशि महाजन उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। यह प्रशिक्षण डीआरडीए के द्वारा प्रायोजित किया गया था। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालू के निदेशक सतीश कुमार ने प्रशिक्षुओं को कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्वावलंबी बनाना है, ताकि वे प्रशिक्षण प्राप्त करके अपना स्वरोजगार शुरू कर सकें। प्रशिक्षण के अतिरिक्त उन्हें बैंकों से संबंधित विभिन्न योजनाओं और वित्तिय ाक्षरता के बारे में जागरूक किया। यह प्रशिक्षण पूर्ण रूप से निशुल्क है। प्रशिक्षण को लेकर महिलाओं को स्वावलंबी बनाना संस्थान का उद्देश्य है। प्रशिक्षण में स्वयं सहायता समूहों व जड़ेरा पंचायत से संबंधित 29 महिलाओं ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी