टारिग से जुम्महार-अगाहर मार्ग चकाचक

जुम्महार-अगाहर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग ने कोलतार बिछा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 08:57 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:13 AM (IST)
टारिग से जुम्महार-अगाहर मार्ग चकाचक
टारिग से जुम्महार-अगाहर मार्ग चकाचक

संवाद सहयोगी, चंबा : जुम्महार-अगाहर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग ने कोलतार बिछा दी है। अब मार्ग चकाचक हो गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोग लंबे समय से इस सड़क को पक्का करने की मांग कर रहे थे। अब विभाग ने टारिग कर सड़क को दुरुस्त कर दिया है।

स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान निक्को देवी सहित जग्गो राम, दया कृष्ण, धर्मिद्र, संजय कुमार, विपन, बली राम, आत्मा राम, भगतो, लेख राज, जिगरी, राकू, देस राज, ज्ञानू, पवन कुमार, तिलक, मोती राम, ब्रिकमो, घिद्रो, धर्मो, किशनु, धारो, नरेश, राजकुमार, प्रकासो, गरधारी, गजिदर सिंह, अश्वनी, निक्कू राम, उत्तम चंद, भीमसेन, यश पाल, सोनू कुमार, चतरो राम, सुभाष कुमार का कहना है कि इस मार्ग को पक्का करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। जब भी बारिश होती थी तो कच्चे मार्ग पर वाहन ले जाना या पैदल सफर करना भी काफी मुश्किल हो जाता था। उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग ने टारिग कर इसे पक्का कर दिया गया है। अब लोगों को वाहन ले जाने या पैदल सफर करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। लोगों ने मार्ग को पक्का किए जाने पर लोक निर्माण विभाग मंडल चंबा के अधिशाषी अभियंता जीत सिंह, सदर के विधायक पवन नैयर सहित सहायक अभियंता चंद्र मोहन, कनिष्ठ अभियंता गजन कुमार, सुपरवाइजर कैलाश राणा व ठेकेदार देस राज का आभार जताया है।

विधानसभा क्षेत्र चंबा में विकास किया लगातार जारी हैं। विभिन्न सड़कों को पक्का करवाने के साथ ही विभिन्न अन्य कार्य किए जा रहे हैं, जिनका लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। जुम्महार-अगाहर मार्ग के पक्का होने से क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी।

पवन नैयर, सदर विधायक चंबा।

जुम्महार-अगाहर मार्ग पर टारिग कर उसे चकाचक कर दिया गया है। ऐसे में लोगों को काफी राहत मिली है। लोगों की सड़क संबंधी समस्याओं को सुलझाने के लिए लोक निर्माण विभाग लगातार कार्य कर रहा है।

जीत सिंह, अधिशाषी अभियंता लोनिवि मंडल चंबा।

chat bot
आपका साथी