गुरुकुल स्कूल लचोड़ी के मेधावियों की राज्य स्तर पर धूम

बिलासपुर में हाल ही में संपन्न हुई राज्य स्तरीय चिल्ड्रन साईंस कांग्रेस में उप तहसील भलेई के तहत आने वाले डीसीएम गुरुकुल पब्लिक स्कूल लचोड़ी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय के विद्यार्थियों ने ग्रामीण वर्ग की कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता में तृतिय स्थान प्राप्त विद्यालय क्षेत्र व जिला का नाम प्रदेश भर में रोशन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल शमर ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि ग्रामीण वर्ग की राज्यस्तरीय कनिष्ठ वर्ग में स्कूल की छात्राओं निष्ठा ठाकुर व काव्या पाधा व वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता में ठाकुर सूरज सिंह व अंकिता शमर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 07:34 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:21 AM (IST)
गुरुकुल स्कूल लचोड़ी के मेधावियों की राज्य स्तर पर धूम
गुरुकुल स्कूल लचोड़ी के मेधावियों की राज्य स्तर पर धूम

फोटो सहित: 19 बीएएन 63

कैप्शन: ड

संवाद सहयोगी, डलहौजी : बिलासपुर में संपन्न हुई राज्यस्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में उपतहसील भलेई के तहत आने वाले डीसीएम गुरुकुल पब्लिक स्कूल लचोड़ी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय के विद्यार्थियों ने ग्रामीण वर्ग की कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय, क्षेत्र व जिला का नाम प्रदेश भर में रोशन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने कहा कि यह खुशी की बात है कि ग्रामीण वर्ग की राज्यस्तरीय कनिष्ठ वर्ग में स्कूल की छात्राओं निष्ठा ठाकुर व काव्या पाधा व वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता में ठाकुर सूरज सिंह व अंकिता शर्मा चंबा जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए ने तृतीय स्थान हासिल कर प्रदेश स्तर पर विद्यालय व जिला का नाम चमकाया व शिक्षा मंत्री के हाथों से विद्यार्थी पुरस्कृत हुए। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी। वहीं अगले वर्ष की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए अभी से कड़ी मेहनत करने के प्रति प्रेरित किया। वहीं, राज्यस्तर पर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय की जीव शास्त्र की प्राध्यापिका अंजली ठाकुर को दिया है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें पुरस्कृत भी किया।

chat bot
आपका साथी