कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं किया तो होगी कार्रवाई

कोरोना का संकट टला नहीं है और लोगों की लापरवाही से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:52 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:52 PM (IST)
कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं किया तो होगी कार्रवाई
कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं किया तो होगी कार्रवाई

संवाद सहयोगी, डलहौजी : कोरोना का संकट टला नहीं है और लोगों की लापरवाही से संक्रमण के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। कोरोना की संभावित तीसरी लहर भी घातक बताई जा रही है। इसलिए उपमंडल भटियात के लोग कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करें।

यह अपील एसडीएम भटियात बचन सिंह ने हटली, बलाना, थुलेल, गोला, धुलारा, मोतला, सिहुंता, छलाड़ा व कामला आदि पंचायतों के जनप्रतिनिधियों व कोविड कंट्रोल टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ बैठक के दौरान की है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि व कोविड कंट्रोल टास्क फोर्स के सदस्य अपने पंचायतों क्षेत्रों में कोविड-19 प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करवाना सुनिश्चित करें। शादी व अन्य आयोजनों के लिए सात दिन पहले प्रशासन से अनुमति लें। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों के कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं। आयोजन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का सख्ती से पालन किया जाए। उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दुकानदार कोविड प्रोटोकाल का पालन करें और ग्राहकों को मास्क लगाने व शारीरिक दूरी रखने के लिए प्रेरित करें। दुकानदार नो मास्क नो सर्विस की नीति भी सख्ती से अपनाएं। उन्होंने पंचायत प्रधानों को संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखने व लोगों को कोरोना टेस्ट व वैक्सीनेशन करवाने के प्रति जागरूक करें। उन्होंने पुलिसकर्मियों को बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान करने के आदेश दिए। इस मौके पर नायब तहसीलदार भूपेंद्र कश्यप, पुलिस चौकी सिहुंता के प्रभारी एएसआइ यशपाल सिंह, पंचायत प्रतिनिधि, स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा), आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी