कोविड-19 प्रोटोकाल का न हो उल्लंघन

जागरण टीम डलहौजी समोट भटियात उपमंडल के तहत प्रशासनिक अनुमति से होने वाले शादी समार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:02 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:02 PM (IST)
कोविड-19 प्रोटोकाल का न हो उल्लंघन
कोविड-19 प्रोटोकाल का न हो उल्लंघन

जागरण टीम, डलहौजी, समोट : भटियात उपमंडल के तहत प्रशासनिक अनुमति से होने वाले शादी समारोह के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए पंचायतों में गठित टास्क फोर्स को कड़ी नजर रखने के आदेश जारी किए गए हैं। नायब तहसीलदार एवं कार्यकारी दंडाधिकारी सिहुंता भूपेंद्र कश्यप ने सिहुंता तहसील के अंतर्गत आने वाली पंचायतों के प्रधानों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रधान पंचायतों में गठित कोविड कंट्रोल टास्क फोर्स के साथ प्रशासनिक अनुमति से होने वाले शादी समारोह से पूर्व व समारोह के दौरान आयोजकों के घरों का निरीक्षण व आयोजनकर्ता को कोविड बचाव के नियमों में रहकर ही शादी का आयोजन करने के निर्देश दें। वहीं कोविड कंट्रोल टास्क फोर्स मौके का निरीक्षण कर आयोजकों के साथ जियोग्राफी फोटो भी प्रशासन को भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विगत अप्रैल व मई माह में क्षेत्र में कोविड संक्रमण की दर चंबा जिला में सबसे अधिक पाई गई थी। जिसे पंचायत के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से नियंत्रण में किया गया है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के जोखिम को कम से कम करने के प्रयास प्रभावित न हो इसके लिए पंचायतों के जनप्रतिनिधियों व कोविड कंट्रोल टास्क फोर्स की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर का कफी खतरा है। लिहाजा जनप्रतिनिधि, टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ यह सुनिश्चित करें कि शादी समारोह में कोविड-19 प्रोटोकाल की किसी तरह की अवहेलना न हो। उन्होंने कहा कि तहसीलदार सिहुंता, नायब तहसीलदार सिहुंता व पुलिस टीमें भी शादी का औचक निरीक्षण करेंगी। ऐसे में किसी आयोजन के दौरान नियमों की उल्लंघन होता है तो संबंधित आयोजक के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी