कोरोना संक्रमित दंपती की मदद को आगे आए संदीप

संवाद सहयोगी चंबा शहर के समाजसेवी संदीप कुमार ने मानवता की मिसाल पेश की है। चाइल्डलाइन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:53 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:53 PM (IST)
कोरोना संक्रमित दंपती की मदद को आगे आए संदीप
कोरोना संक्रमित दंपती की मदद को आगे आए संदीप

संवाद सहयोगी, चंबा : शहर के समाजसेवी संदीप कुमार ने मानवता की मिसाल पेश की है। चाइल्डलाइन समन्वयक कपिल शर्मा ने बताया कि बीते 13 मई की रात को चाइल्डलाइन चंबा को यह सूचना प्राप्त हुई कि शहर के एक मोहल्ले में एक दंपती कोरोना संक्रमित आया है और उनकी दस व छह वर्ष की दो बेटियां हैं।

बच्चियों के पिता ने आप बीती सुनाते हुए कहा कि वह और उसकी पत्नी होम आइसोलेशन में हैं, जबकि बच्चियां अलग कमरे में रह रही हैं। ऐसे में उन्हें बच्चियों की चिता सता रही है। दोनों बेटियां घबराई हुई हैं। इस दौरान दंपती ने यह आग्रह किया कि उनकी बेटियों का कोरोना टेस्ट करवाया जाए, ताकि उनके स्वस्थ होने तक बच्चों को रिश्तेदार के पास छोड़ा जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि उनके खाने-पीने की व्यवस्था रिश्तेदार कर रहे हैं, लेकिन, बेटियों के टेस्ट के लिए कोई भी आगे नहीं आ रहा है, जिसके बाद 14 मई को संबंधित अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग को भी सूचित कर दिया गया, लेकिन उक्त दोनों बच्यिों के टेस्ट की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी। इस दौरान बाल कल्याण समिति सदस्य कमल पराशर ने चाइल्डलाइन को आश्वस्त किया कि 15 मई को सुबह संदीप कुमार अपनी निजी गाड़ी से बच्चियों को ले जाकर उनके कोरोना टेस्ट करवा देंगे, जिसके बाद शनिवार सुबह संदीप कुमार ने दोनों बच्चियों को चौगान में ले जाकर उनका कोरोना टेस्ट करवा दिया है, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

chat bot
आपका साथी