भलेई मंदिर में जांची सुविधाएं व व्यवस्थाएं

संवाद सहयोगी डलहौजी उपमंडल अधिकारी (ना) डलहौजी जगन ठाकुर ने शुक्रवार को भलेई क्षेत्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:12 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:12 PM (IST)
भलेई मंदिर में जांची सुविधाएं व व्यवस्थाएं
भलेई मंदिर में जांची सुविधाएं व व्यवस्थाएं

संवाद सहयोगी, डलहौजी : उपमंडल अधिकारी (ना) डलहौजी जगन ठाकुर ने शुक्रवार को भलेई क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान एसडीएम जगन ठाकुर ने भद्रकाली भलेई माता मंदिर में भी शीश नवाकर मां का आशीर्वाद ग्रहण किया। भलेई मंदिर पहुंचे एसडीएम जगन ठाकुर को मंदिर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष कमल ठाकुर ने माता की चुनरी पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर जगन ठाकुर ने मंदिर प्रबंधक समिति की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मंदिर प्रबंधक समिति की ओर से अपनाए जा रहे सुरक्षा उपायों की समीक्षा की। वहीं मंदिर में करवाए गए व प्रस्तावित विकास कार्यो व यहां समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया। एसडीएम जगन ठाकुर ने भलेई में निर्माणाधीन आर्ट गैलेरी व यात्री निवास के कार्यो की भी समीक्षा की। मंदिर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष कमल ठाकुर ने उपमंडल अधिकारी(ना) को बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए समिति की ओर से प्रभावी कदम उठाए गए हैं, जिसके तहत मंदिर में विभिन्न स्थानों पर स्वचालित हैंड सैनिटाइजर मशीनों सहित पैर से संचालित होने वाले सैनिटाइजर स्टैंड लगाए गए हैं। बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाता। वहीं शारीरिक दूरी के नियम की पालना सहित मंदिर परिसर को दिन में दो से तीन मर्तबा सैनिटाइज करवाया जाता है। ठाकुर ने बताया कि बुजुर्ग व दिव्यांग भक्तों की सुविधा हेतु मंदिर परिसर में लिफ्ट स्थापित किया जाना भी प्रस्तावित है। जबकि हाल ही में मंदिर के जगराता हाल की ऊपरी मंजिल पर भी विभिन्न आयोजनों के लिए छत डालकर एक बड़े हाल का निर्माण करवाया गया है। एसडीएम जगन ठाकुर ने मंदिर प्रबंधक समिति की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए व्यापक प्रबंधों सहित मंदिर में करवाए गए व प्रस्तावित विकास कार्यो सहित यहां श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं पर संतोष जताया।

chat bot
आपका साथी