सर्व धर्म प्रार्थना से दें मृतकों को श्रद्धांजलि, कोरोना योद्धाओं को संबल

दैनिक जागरण परिवार कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की आत्मिक शांति के लिए सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 04:21 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 04:21 PM (IST)
सर्व धर्म प्रार्थना से दें मृतकों को श्रद्धांजलि, कोरोना योद्धाओं को संबल
सर्व धर्म प्रार्थना से दें मृतकों को श्रद्धांजलि, कोरोना योद्धाओं को संबल

जागरण संवाददाता, चंबा : दैनिक जागरण परिवार कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की आत्मिक शांति और संक्रमितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना के लिए 14 जून को दिन में 11 बजे सर्व धर्म प्रार्थना करेगा। इस मुहिम में नेता, सामाजिक संस्थाएं, जनप्रतिनिधि, साहित्यकार व आम जनता भी जुड़ी है। सभी ने इस मुहिम की सराहना कर इससे जुड़ने की अन्य लोगों से अपील की है। इस दिन सभी को दो मिनट का मौन रखकर उन लोगों को श्रद्धांजलि देनी है जो कोरोना संक्रमण से जान गंवा चुके हैं। महामारी के दौरान हम अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो सके। कोरोना संक्रमितों का हाल पूछने के लिए अस्पताल तक भी नहीं जा पाए। ऐसे में सर्व धर्म प्रार्थना में शामिल होकर जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि व संक्रमितों के स्वस्थ होने की कामना करेंगे। हम उन कोरोना योद्धाओं को भी नमन करेंगे जो सबके लिए ड्यूटी पर डटे हैं।

------------- कोरोना महामारी ने हमें बड़ी क्षति पहुंचाई है। बीमारी से कई लोगों की जान चली गई। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करना बेहतर पहल है। कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाना भी जरूरी है। हम सभी को इसके लिए सर्व धर्म प्रार्थना में शामिल होना चाहिए।

अजय कुमार, सहायक अभियंता, बिजली बोर्ड चंबा

---------- कोरोना से मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए सर्व धर्म प्रार्थना का मैं हिस्सा बनूंगा। डाक्टरों, नर्सो, पुलिस कर्मियों व वालंटियर ने खुद की परवाह किए बिना मानवता की सेवा की है। दैनिक जागरण की मुहिम से जुड़कर ऐसे कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाएं।

राजू ग्रोवर, समाजसेवी

---------- कोरोना योद्धाओं के हौसले को बढ़ाने के लिए धर्म प्रार्थना में सभी को शामिल होना चाहिए। कोरोना काल में कई लोगों ने प्रियजनों को खोया है। कई लोग अब भी महामारी से लड़ रहे हैं। सब साथ प्रभु से प्रार्थना करें कि जो लोग इस बीमारी से लड़ रहे हैं, उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।

परवेज अली बट्ट, उपाध्यक्ष, जिला काग्रेस कमेटी चंबा

---------- दैनिक जागरण की सर्व धर्म प्रार्थना बेहतर पहल है। देश में कोरोना के कारण जान गंवा चुके लोगों को श्रद्धांजलि देने, इलाज करवा रहे प्रियजनों का हौसला बढ़ाने और संबल प्रदान करने के लिए इससे बेहतर तरीका और कोई नहीं है। सभी से अपील है कि इस मुहिम से अवश्य जुड़ें।

संजीव कुमार सम्मी, परियोजना प्रभारी, स्वर्णकार संघ जिला चंबा

------ सर्व धर्म प्रार्थना की पहल देश, समाज व मानवता के लिए बेहतर है। यह समय कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने और कोरोना से जान गंवा चुके लोगों को श्रद्धांजलि देने का है। सभी लोगों से अपील है कि सर्व धर्म प्रार्थना में शामिल होकर कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाएं।

सुरेंद्र शर्मा, चेयरमैन ब्रेनो किड्स पब्लिक स्कूल, चंबा

------------ कोरोना संक्रमण ने कई परिवारों का सहारा छीन लिया। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए दैनिक जागरण ने बेहतर पहल की है। कोरोना काल में फ्रंटलाइन में खड़े होकर जंग लड़ने वालों का हौसला बढ़ाना भी जरूरी है। हम सभी को सर्व धर्म प्रार्थना में शामिल होना चाहिए।

विशाल स्त्रावला, चेयरमैन, सेंट स्टीफन स्कूल चंबा।

----------- फ्रंटलाइन वारियर्स की हौसला अफजाई और महामारी से जान गंवा चुके लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए दैनिक जागरण ने सराहनीय प्रयास किया है। सभी से अपील है कि वे 14 जून को दिन में 11 बजे दो मिनट मौन रखकर ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करें।

शिव शर्मा, प्रबंधक, कैनरा बैंक चंबा

------- सर्व धर्म प्रार्थना अच्छी पहल है। कोरोना ने लोगों को ऐसा दर्द दिया है जो लंबे समय तक भुलाया नहीं जा सकता है। दैनिक जागरण की ओर से इस तरह का आयोजन किया जाना सराहनीय है। इसके माध्यम से कोरोना योद्धाओं को नमन व संक्रमितों के स्वास्थ्य लाभ की कामना होगी।

शिवम प्रताप सिंह, एसडीएम चंबा

------- कोरोना ने कई लोगों से उनके अपने छीन लिए। अभी भी कई लोग उपचार करवा रहे हैं। संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी है कि लोग सतर्कता बरतें। संकट की इस घड़ी में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दैनिक जागरण की ओर से सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन सराहनीय है।

शकीनी कपूर, थाना प्रभारी चंबा

------------- दैनिक जागरण समाचार पत्र सामाजिक दायित्वों का भी बखूबी निर्वहन कर रहा है। कोरोना के इस मुश्किल समय में समाचार पत्र एक प्रहरी की भूमिका निभा रहा है। दैनिक जागरण सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन कर अपना दायित्व बखूबी निभा रहा है।

नरेश राणा, जिला महासचिव, कांग्रेस कमिटी चंबा

-------------- दैनिक जागरण की ओर से 14 जून को होने वाली सर्व धर्म प्रार्थना कोरोना योद्धाओं में ऊर्जा का संचार करेगी। कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी भी है। कोरोना पीड़ितों के लिए सर्व धर्म प्रार्थना सराहनीय पहल है।

जीत सिंह ठाकुर, अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग चंबा

-------------- दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने तथा कोरोना संक्रमितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना अवश्य की जानी चाहिए। दैनिक जागरण की ओर से आयोजित की जा रही सर्व धर्म प्रार्थना मुहिम का सभी लोगों को हिस्सा बनना चाहिए।

अमित शर्मा, वनमंडल अधिकारी चंबा

chat bot
आपका साथी