एड्स लाइलाज बीमारी, जागरूकता ही बचाव

डाईट सरू में रेड रिबन क्लब के सदस्यों की ओर से जेबीटी प्रशिक्षुओं के बीच पोस्टर मेकिग स्लोगन राइटिग तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 04:45 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 04:45 PM (IST)
एड्स लाइलाज बीमारी, जागरूकता ही बचाव
एड्स लाइलाज बीमारी, जागरूकता ही बचाव

संवाद सहयोगी, चंबा : डाईट सरू में रेड रिबन क्लब के सदस्यों की ओर से जेबीटी प्रशिक्षुओं के बीच पोस्टर मेकिग, स्लोगन राइटिग तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताएं जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डा. हरित पुरी की देखरेख में हुई।

पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता में कामेश ने पहला, अरुण ने दूसरा तथा मनीष ने तीसरा स्थान प्रात किया। स्लोगन राइटिग में रीता ने पहला, मीना ने दूसरा तथा कामेश ने तीसरा स्थान पाया। भाषण प्रतियोगिता में रोहित ने पहला, सुगंधा ने दूसरा तथा अलका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

डा. पूरी ने प्रशिक्षुओं को एचआइवी एड्स के बारे में जानकारी दी। बताया कि एचआइवी एड्स एक लाइलाज बीमारी है। इसका बचाव एकमात्र जागरूकता ही है। विश्व एड्स दिवस अभियान मनाने के उदेश्य के बारे में जानकारी दी। बताया कि लोगों को इस बीमारी के लक्षण और बचाव तथा फैलने के कारणों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। हर व्यक्ति को समय-समय पर अपनी इच्छा से एचआइवी की जांच करवानी चाहिए।

उन्होंने जिला में चल रहे जिला एड्स नियंत्रण सोसायटी के कार्यक्रम पर भी चर्चा की। कहा जिला में गर्भवती स्त्रियों की एचआइवी जांच विशेष रूप से की जाती है। जिलास्तर पर आइसीटीसी केंद्र चंबा, भरमौर और चुवाड़ी में एचआइवी की जांच मुफ्त करवा सकते हैं। एचआइवी के प्रति किसी भी जानकारी के लिए एड्स कंट्रोल सोसायटी भारत सरकार द्वारा जारी 1097 टोल फ्री नंबर पर किसी भी समय फोन करके एचआइवी एड्स के प्रति जानकारी हासिल कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी