ढोल की थाप के साथ बनीखेत से विदा हुए गणपति बप्पा

बनीखेत में स्थापित की गई भगवान गणेश की आठ प्रतिमाओं का रविवार को खैरी में विसर्जन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 06:10 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 06:10 PM (IST)
ढोल की थाप के साथ बनीखेत से विदा हुए गणपति बप्पा
ढोल की थाप के साथ बनीखेत से विदा हुए गणपति बप्पा

संवाद सहयोगी, डलहौजी : बनीखेत में स्थापित की गई भगवान गणेश की आठ प्रतिमाओं का रविवार को खैरी में विसर्जन किया गया। विसर्जन से पूर्व सुबह के समय सभी पंडालों में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की गई। महिलाओं ने भजन-कीर्तन से भगवान गणेश की महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर गुलाल उड़ाते हुए लोग ढोल की थाप पर भजनों पर खूब झूमे। क्षेत्र में हुई बरसात के चलते विसर्जन की शोभायात्रा स्थगित करनी पड़ी। इसके बावजूद गणपति बप्पा मोरया के जयघोष लगाते हुए लोग भगवान गणेश की प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए खैरी लेकर गए, जहां रावी नदी में गणपति बप्पा को विसर्जित किया गया। इस मौके पर लोगों में प्रसाद भी वितरित किया गया।

बनीखेत में देशी जड़ी-बूटी से बनी दवाओं की बिक्री करने वाले अन्य राज्यों के लोग हर वर्ष गणेश उत्सव के दौरान बनीखेत में पंडाल सजाकर भगवान गणेश की भव्य प्रतिमाएं स्थापित करते हैं। दस दिन तक पंडालों में रोज सुबह व शाम के समय पूजा-अर्चना व आरती की जाती है। यहां पर लोगों ने पहुंच कर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया। रविवार को हर तरफ भगवान गणेश के जयघोष सुनाई देते रहे, जिससे बनीखेत कस्बा भक्ति रंग में रंग रहा।

chat bot
आपका साथी