रंजू कुमारी व वरुण कपूर को सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना

पुलिस मैदान बारगाह में चल रही राजकीय महाविद्यालय चंबा की खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:34 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:34 PM (IST)
रंजू कुमारी व वरुण कपूर को सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना
रंजू कुमारी व वरुण कपूर को सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना

संवाद सहयोगी, चंबा : पुलिस मैदान बारगाह में चल रही राजकीय महाविद्यालय चंबा की खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हुई। पुलिस अधीक्षक एस अरुल कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। प्राचार्य डा. शिव दयाल व शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी प्रो. परविद्र कुमार ने बैज लगाकर उनका स्वागत किया। प्रतियोगिता में रंजू कुमारी व वरुण कपूर को सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना गया।

दो दिवसीय प्रतियोगिता में 5000, 200, 800 व 100 मीटर दौड़, भाला फेंक, डिसकस थ्रो, ऊंची कूद, ट्रिपल जंप पुरुष व महिला वर्ग में करवाया गया। विजेताओं को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। डिस्कस थ्रो पुरुष वर्ग में प्रशांत ठाकुर, अजय, कनिष ठाकुर, महिला वर्ग में रंजू कुमारी, कबू कुमारी, यविद्रा, 200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में वरुण कपूर, खेमराज, पंकज, महिला वर्ग में रंजू कुमारी, कबू कुमारी, भावना, 5000 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में परविद्र कुमार, दीप, कमलेश कुमार, 800 मीटर दौड़ महिला वर्ग में कबू कुमारी, ईशा, प्रियंका, 100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में वरुण कपूर, अमित कुमार, मनीष कुमार, 800 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में विशाल कालिया, प्रमोद कुमार, आकाश कुमार, 200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में वरुण कपूर, खेमराज, पंकज, लंबी कूद महिला वर्ग में रंजू कुमारी, कबू कुमारी, कनिका ठाकुर, ऊंची कूद पुरुष वर्ग में दिशांत महाजन, कुशल कुमार, अंकित ठाकुर, जेवलिन थ्रो पुरुष वर्ग में योगराज, राजिद्र, कनिष ठाकुर, 100 मीटर दौड़ महिला वर्ग में रंजू कुमारी, कबू कुमारी व लताशा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि लग्न से काम करेंगे तो सफलता आपके कदम चूमेगी। मंच संचालन डा संतोष व डा. ज्योतिंद्रा ठाकुर ने किया गया।

ये रहे मौजूद

प्रो. राकेश राठौर, प्रो. परविद्र, डा. हेमंत, डा. मनेश, प्रो. रघुवीर सिंह, डा. पूनम, डा. ज्योतिद्रा, प्रो. सुमित, डा. जयश्री, प्रो. प्रणीता, प्रो. विदुषी, प्रो. अविनाश, प्रो. पूर्णिमा, डा. चमन, डा. संतोष, डा. तेज सिंह, डा. चमन, प्रो. केहर सिंह, प्रो. अनित, प्रो. आशीष शर्मा, डा. आशीष कुमार, डा. सुनील कुमार, प्रो. वीरेंद्र, डा. उपेंद्र गुप्ता, प्रो. शिवानी, रीना, नेहा, ज्योति, वेद ज्योति, बबिता, रीना, श्रीकांत, प्रियकांत, अभिषेक, अमित, विवेक, मृणाल शर्मा, दिग्विजय, शारीरिक शिक्षा अध्यापक राजेश शर्मा, उमेश चोणा, कमलजीत, अनिल कुमार, नीरज हांडा, नीरज भंडारी, सुशील कुमार, दलीप बेदी, कुमारी अनिता।

chat bot
आपका साथी