पार्किंग, नालियों व सफाई व्यवस्था पर उठाए सवाल

चंबा प्रोग्रेसिव काउंसिल की बैठक लक्ष्मण क्लब परिसर में हुई। बैठक में पार्किग नालियों व सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 09:42 PM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 09:42 PM (IST)
पार्किंग, नालियों व सफाई व्यवस्था पर उठाए सवाल
पार्किंग, नालियों व सफाई व्यवस्था पर उठाए सवाल

संवाद सहयोगी, चंबा : चंबा प्रोग्रेसिव काउंसिल की बैठक लक्ष्मण क्लब परिसर में हुई। इसकी अध्यक्षता काउंसिल के अध्यक्ष चंद्र सहगल ने की। बैठक में जनहित से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा कर प्रशासन से जल्द समाधान करने की मांग उठाई गई। चंद्र सहगल ने शहर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाले ठेकेदार के कर्मचारियों की ओर से कूड़ा नदी-नालों व सड़क किनारे फेंकने पर नाराजगी जताई। खुले में कूड़ा फेंकने से वातावरण दूषित हो रहा है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पिछले दिनों चंबा प्रोग्रेसिव काउंसिल के पदाधिकारी कूड़े की समस्या को लेकर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी से भी मिले थे। कार्यकारी अधिकारी ने कहा था कि जल्द डिस्पोज प्लांट लगाया जाएगा, लेकिन अभी तक नहीं लगा है। उन्होंने नगर परिषद चंबा की अध्यक्ष नीलम नैयर से आग्रह किया कि जल्द समस्या के समाधान के लिए उचित कदम उठाए जाएं, ताकि शहर की खूबसूरती बरकरार रहे। उन्होंने पुराने बस अड्डे के समीप शिव मंदिर के पास नालियों के मरम्मत कार्य में देरी पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि नालियों को उखाड़ दिया है, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है। इस कारण यहां यातायात जाम की समस्या पैदा होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने पुराने बस अड्डा परिसर की पेड पार्किंग की हालत सुधाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा वाहन पार्किंग पर भारी भरकम शुल्क तो वसूला जा रहा है, लेकिन पार्किग परिसर की हालत नहीं सुधार रहा है। बारिश होने पर पार्किंग परिसर तालाब में बदल जाता है। उन्होंने यह भी मांग की कि पार्किंग परिसर में वाहन खड़ा करने के लिए निर्धारित शुल्क बोर्ड पर चस्पां किया जाए। इस मौके पर सेवानिवृत्त मेजर एससी नैयर, नरेश पुरी, विश्वनाथ, मुकेश, प्रवीन पुरी, रत्न, हमिद्र सेन, केके ओहरी, महिद्र, सुशील, अनिल व जसवंत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी