सिर्फ महंगाई बढ़ी, जिले में विकास कार्य ठप

संवाद सहयोगी चंबा चंबा जनहित संगठन ने प्रदेश में बढ़ती महंगाई के अलावा चंबा में किसी भी ब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Nov 2021 04:51 PM (IST) Updated:Fri, 05 Nov 2021 04:51 PM (IST)
सिर्फ महंगाई बढ़ी, जिले में विकास कार्य ठप
सिर्फ महंगाई बढ़ी, जिले में विकास कार्य ठप

संवाद सहयोगी, चंबा : चंबा जनहित संगठन ने प्रदेश में बढ़ती महंगाई के अलावा चंबा में किसी भी बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य को लेकर सरकार की ओर से कोई विशेष योजना न बनाए जाने को लेकर चिता जाहिर की है।

संगठन संयोजक किशोर, सचिव शिवकरण व भगत सिंह सहित अन्य सदस्यों का कहना है कि प्रदेश में महंगाई दिन-प्रतिदिन आसमान छू रही है। पेट्रोल, डीजल, गैस के अलावा खाने का तेल व अन्य खाद्य वस्तुओं के दामों में हुई रिकार्ड तोड़ वृद्धि ने गरीबों को दिवाला निकाल कर रख दिया है। कोविड के चलते पहले ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को महंगाई के इस दौर में दो वक्त की रोजी निकालना भी मुश्किल हो गया है। साथ ही उन्होंने कहा जयराम सरकार का चार साल का कार्यकाल पूरा होने को है, लेकिन चंबा में वर्षो से प्रस्तावित सीकरीधार सीमेंट प्लांट के अलावा चंबा-चुवाड़ी व चुराह से पांगी के लिए के लिए सुरंग निर्माण को लेकर भी कोई कदम नहीं उठाया गया है, जिस को लेकर भी लोगों में भारी रोष है। अगर इन बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू होता तो न केवल क्षेत्र के लोगों को घरद्वार रोजगार उपलब्ध होना था, बल्कि छह माह जिला मुख्यालय व प्रदेश से कटकर रहने वाला पांगी क्षेत्र भी 12 माह जुड़ा रहना था। उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेशभर के जलाशयों में जहाज चलाने की बात कह रही थी, लेकिन चमेरा जलाशय में पर्यटकों के लिए इस तरह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि दिन-प्रतिदिन बढ़ती पर लगाम लगाई जाए, साथ ही चंबा में वर्षो से प्रस्तावित सीकरीधर सीमेंट प्लांट, चंबा- जोत-चुवाड़ी व चुराह साच पास किलाड़ के लिए बनने वाली सुरंग निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए भी उचित कदम उठाए जाएं, ताकि क्षेत्र के लोगों को इन सुविधाओं का लाभ मिल सके।

chat bot
आपका साथी