यूथ हास्टल डलहौजी के परिसर में रोपी हरियाली

संवाद सहयोगी डलहौजी विश्व मरुस्थलीकरण रोकथाम दिवस के अवसर पर वीरवार को हिमालयन नेचर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 05:59 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 05:59 PM (IST)
यूथ हास्टल डलहौजी के परिसर में रोपी हरियाली
यूथ हास्टल डलहौजी के परिसर में रोपी हरियाली

संवाद सहयोगी, डलहौजी : विश्व मरुस्थलीकरण रोकथाम दिवस के अवसर पर वीरवार को हिमालयन नेचर क्लब डलहौजी की ओर से यूथ हास्टल डलहौजी परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम करवाया गया। इस मौके पर उपमंडल अधिकारी (ना)डलहौजी जगन ठाकुर ने यूथ हास्टल परिसर में पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। एसडीएम जगन ठाकुर ने लोगों से भी अधिक से अधिक पौधे लगाने व पौधों की देखभाल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि डलहौजी की वादियों की आभा को बढ़ाने की दिशा में हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए, जिससे कि प्रकृति के प्रति हमारे दायित्व की पूर्ति होगी। वहीं पर्यावरण संरक्षण का भी ध्येय पूरा होगा। कार्यक्रम में मौजूद डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा, तहसीलदार राजेश जरयाल, नायब तहसीलदार अजय सिंह, नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता संजीव शर्मा, वन मंडल डलहौजी के अधीक्षक सतपाल शर्मा, वनखंड अधिकारी अनिल कुमार व वनरक्षक राज कुमार सहित हिमालय नेचर क्लब और हिलदारी संस्था के सदस्यों ने भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इससे पहले यूथ हास्टल में एक पर्यटन नगरी डलहौजी को हरा भरा रखने सहित शहर में ठोस कचरा प्रबंधन विषयों पर भी चर्चा की। कार्यक्रम में मौजूद प्रियंका ठाकुर ने प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन के लिए कई अहम सुझाव दिए। हिमालय नेचर क्लब के कार्यक्रम निदेशक कुणाल जोशी ने कहा कि यूथ हास्टल प्रबंधन का प्रयास है कि हास्टल में जिला चंबा के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए भी नेचर स्टडी कैंप आयोजित किए जाएं।

chat bot
आपका साथी