सुविधाएं निजी से ज्यादा, प्री प्राइमरी स्कूलों में बढ़ा रुझान

सुरेश ठाकुर चंबा हर अभिभावक चाहता है कि बच्चों को गुणात्मक शिक्षा मिले और वह जिदग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 05:41 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 05:41 PM (IST)
सुविधाएं निजी से ज्यादा, प्री प्राइमरी स्कूलों में बढ़ा रुझान
सुविधाएं निजी से ज्यादा, प्री प्राइमरी स्कूलों में बढ़ा रुझान

सुरेश ठाकुर, चंबा

हर अभिभावक चाहता है कि बच्चों को गुणात्मक शिक्षा मिले और वह जिदगी में सफलता हासिल करे। यही वजह है कि अभिभावक बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिल करवा बेहतर शिक्षा दिलाने को तरजीह देते हैं। लेकिन चंबा जिले के प्री प्राइमरी स्कूलों ने सरकारी स्कूलों के प्रति अभिभावकों की मानसिकता को काफी हद तक बदलने में सफलता पाई है। यहां बच्चों को निजी स्कूलों जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। इस कारण अभिभावक बच्चों को यहां पढ़ाने के लिए तरजीह दे रहे हैं। जिला प्रशासन ने चंबा जिले के 357 प्री-प्राइमरी स्कूलों का कायाकल्प कर माडल बना दिया है। विभाग ने अब तक 3151 बच्चों को माडल प्री प्राइमरी स्कूलों में प्रवेश दिलवाने में सफलता हासिल की है। इनमें से 95 बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने निजी स्कूल छोड़ प्री प्राइमरी स्कूल में प्रवेश लिया है।

जिला प्रशासन ने दो करोड़ 14 लाख 20 हजार रुपये से अधिक खर्च करके 357 प्री प्राइमरी स्कूलों की तस्वीर बदलने का निर्णय लिया है। जिले के सरकारी स्कूलों के बच्चे न सिर्फ स्मार्ट क्लास के जरिये पढ़ाई करेंगे, बल्कि हर वे बेहतरीन सुविधा मिलेंगी जो केवल निजी स्कूलों में होती थी।

---------

आकर्षक सुविधायुक्त बेहतर वातावरण तैयार

अब खेल-खेल में प्री-प्राइमरी स्कूल के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन स्कूलों में बच्चों को स्कूल पूर्व की शिक्षा दी जा रही है। विभाग ने इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाया है। जिन प्री प्राइमरी स्कूलों को माडल बनाया गया है, उनका जीर्णोद्धार कर आकर्षक सुविधायुक्त बाल केंद्रित बनाकर बेहतर वातावरण तैयार किया गया है। अध्यापकों को स्लाइडिग खिड़की, फर्नीचर, गैस कनेक्शन, धुआं रहित चूल्हा देने के साथ ही शौचालय का निर्माण करवाया गया है। साथ ही विभाग ने झूले, टेबल व कुर्सियां भी प्रदान कर दी गई हैं।

------

चंबा जिले को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने के लिए भरपूर प्रयास प्रशासन द्वारा किए जा रहे है। जिसके अब साकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। चंबा के नौनिहालों को सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा देने के लिए यह सब व्यवस्था की जा रही है।

डीसी राणा,उपायुक्त चंबा

------

चंबा जिले में 357 प्री प्राइमरी स्कूलों का कायाकल्प कर माडल बना दिया है। सभी में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। 95 बच्चों ने निजी को छोड़ प्री प्राइमरी स्कूल में प्रवेश लिया है। बच्चों को प्री प्राइमरी स्कूल में प्रवेश दिलवाने में चंबा हिमाचल में पहले नबंर पर है।

-राजेश शर्मा, प्राचार्य डाईट सरू।

chat bot
आपका साथी