जनमंच की तैयारियों में जुटा पांगी प्रशासन

कोरोना महामारी के कारण चंबा जिला में होने वाला जनमंच पांगी मुख्यालय कि लाड़ में होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:40 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:40 PM (IST)
जनमंच की तैयारियों में जुटा पांगी प्रशासन
जनमंच की तैयारियों में जुटा पांगी प्रशासन

संवाद सहयोगी, पांगी : कोरोना महामारी के कारण चंबा जिला में होने वाला जनमंच पांगी मुख्यालय किलाड़ में आठ नवंबर को होगा। इसकी अध्यक्षता जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर करेंगे। पांगी प्रशासन जनमंच की तैयारियों में जुट गया है।

खंड विकास अधिकारी स्पर्श शर्मा ने बताया कि जनमंच से पहले घाटी की पंचायतों में प्री जनमंच किए जा रहे हैं। सोमवार को करयास पंचायत का प्री जनमंच राजकीय उच्च विद्यालय करयास में दोपहर दो बजे होगा। इसके बाद साढ़े तीन बजे किलाड़ और करेल पंचायत के लिए रामलीला मैदान किलाड़ में इनका आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में क्षेत्र के सभी पंचायत प्रतिनिधियों को भी जानकारी दे दी गई है ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। घाटी में लंबे समय के बाद जनमंच का आयोजन किया जा रहा है। घाटी में आगामी दिनों में बर्फबारी के कारण संपर्क मार्ग बंद होने समेत अन्य समस्याएं पेश आती हैं। ऐसे में सही समय पर जनमंच का आयोजन सरकार ने किया है जिसका लोग लाभ उठा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी