बैंक खाते से जुड़ी जानकारी किसी के साथ साझा न करें

संवाद सहयोगी डलहौजी साइबर ठगी से लोगों को बचाने के लिए पुलिस विभाग ने जागरूकता अभियान चला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 05:46 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 05:46 PM (IST)
बैंक खाते से जुड़ी जानकारी किसी के साथ साझा न करें
बैंक खाते से जुड़ी जानकारी किसी के साथ साझा न करें

संवाद सहयोगी, डलहौजी : साइबर ठगी से लोगों को बचाने के लिए पुलिस विभाग ने जागरूकता अभियान चलाया है, जिसके तहत साइबर ठगी से बचने के उपाय समझाते हुए दो तरह के जागरूकता संदेशों को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है।

इंटरनेट मीडिया पर लोगों को बताया जा रहा है कि अपने बैंक खाते से जुड़ी जानकारी किसी से भी शेयर न करें। अज्ञात क्यूआर कोड को स्कैन न करें, अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, आधार व पैन कार्ड की डिटेल किसी से शेयर न करे। डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने कहा कि कई लोग जाने अनजाने में साइबर ठगों के जाल में फंस कर अपनी मेहनत की कमाई गवां बैठते हैं। साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए नए हथकड़ें अपनाते हैं, ऐसे में हम सब को सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि साइबर ठगी से बचने के लिए जहां लोग उक्त बातों पर ध्यान दें। वहीं लोग कभी भी किसी के साथ अपना एटीएम अथवा क्रेडिट कार्ड नंबर, कार्ड की एक्सपायरी डेट, सीसीवी नंबर, पिन नंबर और ओटीपी साझा न करें। उन्होंने कहा कि ठग अपने झांसे में लेकर लोगों से उक्त जानकारियां प्राप्त कर उनके बैंक खातों से पैसे उड़ा लेते हैं। ऐसे में सतर्कता से साइबर ठगों से बचा जा सकता है। डीएसपी डलहौजी ने कहा कि बैंक भी ग्राहकों से इस तरह की कोई जानकारी कभी नहीं लेते हैं।

chat bot
आपका साथी