36 घंटे में दबोचा चरस तस्करी मामले में फरार आरोपित

संवाद सहयोगी डलहौजी चरस तस्करी के मामले में फरार हुए एक आरोपित को 36 घंटे से भी क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:27 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:27 PM (IST)
36 घंटे में दबोचा चरस तस्करी मामले में फरार आरोपित
36 घंटे में दबोचा चरस तस्करी मामले में फरार आरोपित

संवाद सहयोगी, डलहौजी : चरस तस्करी के मामले में फरार हुए एक आरोपित को 36 घंटे से भी कम समय में पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपित फरार होने के बाद बनीखेत में ही छुपा हुआ था, जिसे मंगलवार देर शाम को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने बुधवार सुबह अदालत के समक्ष पेश किया। जहां से आरोपित को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

सोमवार सुबह पुलिस के एसआइयू दल ने हवलदार अनुज कुमार की अगुवाई में गोली-चौहड़ा मार्ग पर छाणा मोड़ नामक स्थान पर चैक नाका लगा रखा था। इसी दौरान नाके से गुजर रही एक कार, जिसमें दो लोग सवार थे को रोककर शक के आधार पर तलाशी ली तो उन्हें कार से 412 ग्राम चरस बरामद हुई थी। इस दौरान चुराह निवासी एक आरोपित को पुलिस ने चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया था, जबकि कार सवार अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस सोमवार से ही फरार आरोपित की तलाश कर रही थी जिसके तहत पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर दबिश दी और मंगलवार देर शाम को बनीखेत में छुपे हुए आरोपित को दबोच गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने कहा कि चरस तस्करी के मामले में फरार आरोपित को बनीखेत से गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को अदालत के समक्ष पेश किया गया। जहां से आरोपित को तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी