सरौथा नाला में बने भंडारण टैंक, सिंचाई के काम आएगा पानी

शहर के सरौथा नाले में भंडारण टैंक बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 02:22 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 02:22 PM (IST)
सरौथा नाला में बने भंडारण टैंक, 
सिंचाई के काम आएगा पानी
सरौथा नाला में बने भंडारण टैंक, सिंचाई के काम आएगा पानी

संवाद सहयोगी, चंबा : शहर के सरौथा नाले में भंडारण टैंक बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले का पानी व्यर्थ बह रहा है। अगर यहां पानी को स्टोरेज करने के लिए टैंक बनाया जाए तो ¨सचाई समेत अन्य जगह इसका इस्तेमाल हो सकता है।

राजपूत कल्याण सभा का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष भूपेंद्र जसरौटिया की अध्यक्षता में बुधवार को उपायुक्त हरिकेश मीणा से मिला। उन्होंने उपायुक्त से यहां भंडारण टैंक बनाने की मांग की। उन्होंने बताया कि इस बारे में वे कई बार ¨सचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग से मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पाई है। प्रकाश गुलेरिया, हितेंद्र गौतम, जसवंत ¨सह, अरुण पठानिया ने मांग की है कि जल्द यहां भंडारण टैंक बनाया जाए। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बताया कि इस बारे में संबंधित विभाग को जांच के निर्देश दिए जाएंगे, ताकि भंडारण टैंक का काम किया जा सके।

chat bot
आपका साथी