घरेलू हिंसा के शिकार बच्चे 1098 पर करें संपर्क

चाइल्डलाइन चंबा द्वारा लेच पंचायत के सिधवा गांव में ओपन हाउस कार्यक्रम के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 05:37 PM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 05:37 PM (IST)
घरेलू हिंसा के शिकार बच्चे 1098 पर करें संपर्क
घरेलू हिंसा के शिकार बच्चे 1098 पर करें संपर्क

संवाद सहयोगी, चंबा : चाइल्डलाइन चंबा द्वारा लेच पंचायत के सिधवा गांव में ओपन हाउस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के साथ सीधा संवाद किया गया। कार्यक्रम के दौरान टीम सदस्य रीता कुमारी व काउंसलर नीता देवी द्वारा बाल यौन-शोषण एवं अन्य बाल-संरक्षण मुद्दों सहित कोविड-19 की गंभीरता के साथ-साथ क्षेत्र में रहने वाले लोगों व उनके बच्चों को चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि टीम द्वारा फ्री फोन सेवा 1098 के माध्यम से अनाथ अर्ध-अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक रूप से अक्षम, घरेलू हिसा के कारण प्रताड़ित व शोषित बच्चे, अति निर्धन, बाल विवाह से ग्रस्त, बाल-मजदूरी से ग्रस्त, छेड़छाड़ से पीड़ित व अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों के लिए चाइल्डलाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई। लोगों को पोक्सो अधिनियम के संबंध में भी जागरूक किया गया। बताया गया कि यदि किसी के द्वारा नाबालिक बच्चों को बहलाया-फुसलाया जाता है तो इसे किसी भी रूप में नजरअंदाज न किया जाए। इसके साथ-साथ नशे की बुराई व सुरक्षित स्पर्श, असुरक्षित स्पर्श के बारे में भी गंभीरता से चर्चा की गई। लोगों को कोरोना पर जागरूक करते हुए बताया गया कि गंभीर बीमारी से ग्रस्त व बुजुर्ग भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से दूर रहें तथा पौष्टिक आहार लें। भीड़-भाड़ भरी जगह से भी दूर रहें व मास्क पहनें। लोगों को गुड़िया हेल्पलाइन 1515, होशियार हेल्पलाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100 व कोरोना के लिए जारी की गई हेल्पलाइन 1075 के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया। इस दौरान 40 बच्चों तथा 30 ग्रामीणों सहित लगभग 70 लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी